Russia-Ukraine War Update: रूस ने यूक्रेन के दो शहरों क्रेमेनचुक और क्रामाटोर्स्क पर मिसाइल दागे हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार क्रामाटोर्स्क में मिसाइल से किये गए इस हमले में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, करीबन 42 लोग घायल हो गए हैं. यह हमला क्रामाटोर्स्क के सबसे भीड़-भाड़ वाली जगह पर किया गया था. एक स्थानीय अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो रूस का यूक्रेन पर यह हमला कल शाम स्थानीय समय के अनुसार 07:30 बजे किया गया. डोनेट्स्क एरिया के चीफ ऑफ मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन पावलो किरिलेंको ने बताया कि हम अब शहर में घायलों और कदाचित हमले में मारे जानें वालों की संख्या पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं. हमला जिस जगह पर हुआ वह शहर का केंद्र है और यहां नागरिकों के लिए भोजन का इंतजाम किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें