30 जुलाई को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद पूरे प्रशांत महासागर क्षेत्र में सूनामी अलर्ट जारी कर दिया गया था. जापान, अमेरिका, चिली और हवाई जैसे देशों में समुद्र तटीय इलाकों को खाली कराने के आदेश दिए गए थे. लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया था. रूस में लगातार भुकंप आ रहें हैं, जिससे स्तिथी भयावह बनी हुई हैं. (Russia kamchatka Earthquake Hit Again 6 Magnitude in Hindi)
पढ़ें: Watch Video: चलती ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
Russia kamchatka Earthquake in Hindi: दुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में दर्ज किए गए हैं
भूकंप के कुछ ही समय बाद कामचटका प्रायद्वीप पर स्थित रूस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ. इस पूरे घटनाक्रम में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं और दर्जनों लोग घायल हो गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, 30 जुलाई को आया 8.8 तीव्रता का भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से करीब 119 किलोमीटर (74 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थानीय समयानुसार सुबह 11:25 बजे दर्ज किया गया. यह अब तक दर्ज किए गए दुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में छठवें नंबर पर है. इस बीच, भारत के राष्ट्रीय भूकंपीय विज्ञान केंद्र (NCS) ने जानकारी दी है कि 3 अगस्त को कुरिल द्वीप समूह में भी 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था. (Tsunami Alert in Hindi)
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोरिया में भोजपुरी का तड़का, क्लासरूम में गूंजा– ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’, ‘ठीक बा? देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोरिया में भोजपुरी का तड़का, क्लासरूम में गूंजा– ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’, ‘ठीक बा? देखें वीडियो