वार्ता से पहले युद्ध, रूस ने यूक्रेन पर बरसाए मिसाइल-ड्रोन, 5 शहर तबाह

Russia Launches 9 hour Missile Drone Attacks: शांति वार्ता से पहले रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर भीषण हमला किया. कीव समेत पांच शहरों में भारी तबाही हुई, जिससे तनाव और अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ गई है.

By Aman Kumar Pandey | June 1, 2025 5:11 PM
an image

Russia Launches 9 hour Missile Drone Attacks: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध एक बार फिर बेहद तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है. रविवार को रूस ने यूक्रेन के कई अहम शहरों पर करीब 9 घंटे तक ड्रोन और मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले किए, जिनमें राजधानी कीव भी शामिल है. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब दोनों देशों के बीच इस सप्ताह तुर्किये के इस्तांबुल शहर में संभावित शांति वार्ता की तैयारी चल रही है.

यूक्रेन की सेना के अनुसार, एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाकर किए गए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि, इस केंद्र की सटीक लोकेशन साझा नहीं की गई है. इसके अलावा, द्निप्रोपेट्रोव्स्क, जापोरिज्जिया, ओडेसा और खारकीव जैसे प्रमुख शहरों में भी नागरिक इलाकों में भारी तबाही हुई है. यहां बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और एक नागरिक की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं.

इसे भी पढ़ें: पत्नी रोई, पति भी रोया, सच्चाई जानकर आप भी रो देंगे! देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने सीने में मारी गोली, महिला को बचाया, देखें मौत का वीडियो

कीव और उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात से ही ड्रोन हमले जारी रहे. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि रूस की ओर से नागरिक ठिकानों को लक्षित करने के लिए ड्रोन हमलों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. इन हमलों में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री साइबिहा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि रूस शांति की बात करता है, लेकिन व्यवहार में आतंक फैला रहा है. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भी चिंता जताते हुए कहा कि रूस की मंशा को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है क्योंकि हमले लगातार जारी हैं और शांति की कोई ठोस पहल नजर नहीं आ रही.

इसे भी पढ़ें: दुबई की वो राजकुमारी? जिन्हें घोड़े से प्यार, पति को इंस्टाग्राम पर दिया तलाक, फोटो देख कहेंगे माशा अल्लाह 

इसे भी पढ़ें: 9 साल पहले RCB को फाइनल में चटाई थी धूल, अब वही बनाएगा IPL 2025 का चैंपियन, कौन है वह प्लेयर?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version