रूस और यूक्रेन के बीच बीते डेढ़ सालों से छिड़ा युद्ध और गहरा होता जा रहा है. अब दोनों ओर से हो रहे हमले में लोगों की जान जा रही है. हालांकि यूक्रेन को रूस की अपेक्षा काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है.
पूर्वी यूक्रेन के एक शहर पर रूसी मिसाइलों के हमले में यूक्रेन के कई लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 7 से ज्यादा लोग इस हमले में मारे गये हैं. वहीं 81 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, यूक्रेन के अधिकारियों ने आरोप लगाया है की रूस की सेना ने बचावकर्मियों पर हमला किया है.
गौरतलब है कि बीते दिन रूस ने दोनेत्स्क क्षेत्र के पूर्वी भाग में पोकरोव्स्क शहर पर दो मिसाइल से हमला किया था, जिसके कारण इलाके में तबाही मच गई.
वहीं दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने हमले को लेकर कहा है कि इसमें पांच नागरिक, एक बचावकर्मी और एक सैन्यकर्मी की जान चली गयी है. हमले में दो बच्चों समेत 39 आम नागरिक, 31 पुलिस अधिकारी, सात आपात कर्मी एवं चार सैनिक घायल हो गये है.
उन्होंने कहा कि रूस के मिसाइल हमले में 12 बहुमंजिला इमारतें, एक होटल, एक दवा दुकान, दो स्टोर और दो कैफे को नुकसान पहुंचा है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूसी फौज यूक्रेन पर कहर बरपा रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर पूर्वी यूक्रेन में तबाही मचाने का आरोप लगाया है.
युद्ध को लेकर रूस और यूक्रेन ने अलग-अलग दावे किये हैं. यूक्रेन ने रूस पर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है, तो वहीं रूस का कहना है कि उसके निशाने पर सिर्फ सेना और सैन्य संपत्ति है.
यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूस ने कुपियान्स्क के समीप एक गांव में चार बम गिराए जिससे दो नागिरकों की जान चली गई. इस दौरान आग लगने से दो बचावकर्मी भी घायल हो गए.
बता दें, बीते साल फरवीर महीने में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था, इसके बाद से लगातार दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ा है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब