Russia Explosion: रूस में एक बारूद कारखाने में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 12 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. मास्को के दक्षिण-पूर्व ताम्बोव इलाके में स्थित इस बारूद कारखाने की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया कि, जिस समय यह विस्फोट हुआ उस समय सभी कर्मचारी कारखाने में काम कर रहे थे. रूस की समाचार एजेंसियों द्वारा दिए गए एक बयान में ताम्बोव बारूद कारखाने ने बताया कि, इस जोरदार विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 12 अन्य घायल हो गए हैं. जितने भी लोग मारे गए हैं उनमें से अधिकतर ठेकेदार के कर्मचारी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें