Russia Earthquake: रूस के पास 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, जापान तक सुनामी की चेतावनी, हिलने लगीं इमारतें

Russia Earthquake: रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.7 तीव्रता का भूकंप आया. जिससे पत्तों की तरह इमारतें हिलने लगीं. भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा सकता है कि इमारतें पत्तों की तरह हिल रही हैं.

By ArbindKumar Mishra | July 30, 2025 7:05 AM
an image

Russia Earthquake: रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आए 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान और रूस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क कामचत्स्की से 133 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 74 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है.

भूकंप के झटकों से दहशत में लोग

8.7 तीव्रता के भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जापान में 1 मीटर और रूस में 3 मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने की संभावना

अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने सुनामी अलर्ट जारी करते हुए कई परामर्श और निगरानी जारी की हैं, जिनमें अमेरिका में अलास्का के अट्टू से समालगा दर्रे तक के अलेउतियन द्वीपों के लिए सुनामी चेतावनी भी शामिल है, जिसमें रूस और जापान के लिए संभावित सुनामी खतरे की चेतावनी दी गई है, जापान में 1 मीटर और रूस में 3 मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने की संभावना है. हवाई , गुआम और उत्तरी मारियाना द्वीप समूह के लिए भी सुनामी चेतावनी जारी की गई है.

भूकंप को लेकर भारतीय नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी

रूस के पास आए शक्तिशाली भूकंप को देखते हुए सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 8.7 तीव्रता के भूकंप को लेकर भारतीय नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. दूतावास ने कहा, भूकंप के बाद संभावित सुनामी के खतरे पर नजर रखा जा रहा है. दूतावास ने कैलिफोर्निया, अमेरिका के अन्य पश्चिमी तटीय राज्यों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को कुछ गाइडलाइन दी है, जिसका पालन करने की सलाह दी गई है.

  • स्थानीय अलर्ट का पालन करें: स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन और अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्रों सहित अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जारी अलर्ट पर सावधानीपूर्वक नजर रखें.
  • सुनामी की चेतावनी जारी होने पर ऊंचे स्थानों पर चले जाएं.
  • तटीय क्षेत्रों से बचें.
  • आपात स्थिति के लिए तैयार रहें और अपने उपकरणों को चार्ज रखें.
  • सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है: +1-415-483-6629
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version