व्लादिमीर सोलोवोव ने अपने शो के एक सेगमेंट के दौरान अपने दर्शकों से पूछा है कि क्या हम लंदन पर हमला नहीं कर सकते है. ऐसा करने क्या परेशानी है? अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको द्वारा अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया गया था. यह बयान को इतना गंभीर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन की मानें तो यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले पुतिन ने उन्हें कॉल कर बम से हमला करने की धमकी दी थी.
जारी वीडियो में साफ तौर पर कहा जा रहा है कि हम उस देश पर हमले से क्यों बच रहे है और किस चीज का इंतजार कर रहे है. दुश्मन देश यूक्रेन की मदद करने वाले देश पर क्यों हमला नहीं कर सकते है. आगे उन्होंने कहा कि ”चलिए ठीक है केवल सैन्य लक्ष्यों पर ही करेंगे. ठीक है, संसद में भी,” आगे उन्होंने कहा, “ठीक है, वे (ब्रिटेन) रूस के क्षेत्र में गहराई तक हमला करने के लिए यूक्रेन को विमान देने जा रहे हैं. साथ ही लोगों को उन्होंने कहा कि आप यह निर्धारित करेंगे कि रूस हमारे लिए क्या है?
जानकारी हो कि रुस की ओर से यूक्रेन पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हमले की खबर आ रही है जिससे यूक्रेन को नुकसान झेलना पड़ रहा है. अब ऐसे में इस बयान से क्या कुछ परिणाम निकलकर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी. क्या पुतिन इस एक साल को और यादगार बनाने के लिए कोई बड़ा हमला करेंगे या फिर यह बयान केवल बयान बनकर रह जाएगा यह आने वाला समय तय करेगा.