Russia Ukraine War: पुतिन पर निशाना! जर्मनी देगा यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइलों के लिए 5 अरब पाउंड

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जर्मनी ने यूक्रेन को 5 अरब पाउंड की सैन्य मदद देने का फैसला किया है, जिससे वह लंबी दूरी की मिसाइलें बना सकेगा.

By Aman Kumar Pandey | May 30, 2025 12:38 PM
an image

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जर्मनी ने यूक्रेन को बड़ी सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है. बर्लिन ने कहा है कि वह यूक्रेन को 5 अरब पाउंड की आर्थिक मदद देगा ताकि वह लंबी दूरी की मिसाइलों का निर्माण कर सके. इस मदद को सीधे तौर पर सैन्य सहायता बताया गया है. जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने पहले ही इस बारे में यूक्रेनी नेतृत्व को आश्वासन दिया था. अब जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने औपचारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है.

मंत्रालय ने कहा है कि यह सहायता एक युद्धग्रस्त देश के लिए दी जा रही है, जिसे हथियारों की भारी आवश्यकता है. इस सहयोग से यूक्रेन अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा पाएगा और रूस के खिलाफ अपनी रक्षा को और मजबूत कर सकेगा. जर्मनी सिर्फ आर्थिक मदद ही नहीं देगा, बल्कि लंबी दूरी की मिसाइलों के जरूरी कंपोनेंट भी यूक्रेन को मुहैया कराएगा. जानकारों के मुताबिक, इस तरह की दोहरी मदद यूक्रेन के लिए काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि देश का आर्थिक ढांचा युद्ध की वजह से बुरी तरह चरमरा गया है और हथियारों की भारी कमी भी बनी हुई है.

गौरतलब है कि हाल ही में चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा था कि यूक्रेन की मिसाइल हमलों की रेंज अब सीमित नहीं है. वह रूस की राजधानी तक पहुंचकर हमले कर रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कीव की ओर से हालिया हमले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को निशाना बनाने की भी कोशिश की गई थी.

इसे भी पढ़ें: 90 साल के दादाज़ान ने की शादी, बेगम की उम्र जानकर पकड़ लेंगे माथा

इस बीच, पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर युद्ध समाप्त करने का दबाव लगातार बढ़ रहा है. यूरोप के कई देश और अमेरिका रूस से जंग रोकने की अपील कर चुके हैं. हाल ही में तुर्की में रूस और यूक्रेन के बीच सीधी वार्ता कराने की कोशिश भी हुई थी, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शामिल हुए थे, लेकिन रूस ने सिर्फ निचले स्तर के अधिकारियों को भेजा था. मंत्री स्तर के किसी प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी के चलते वार्ता बेनतीजा रही.

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के काफिले पर पत्थर से हमला, देखें वीडियो, जानें क्या है सच्चाई?

इसी हफ्ते राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मांग की थी कि वे यूक्रेन को वर्ष के अंत तक 30 अरब डॉलर की मदद दें ताकि घरेलू स्तर पर हथियारों का उत्पादन बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा था कि अमेरिका की मदद अब पर्याप्त नहीं है, ऐसे में यूक्रेन को अपने संसाधनों पर निर्भर रहना होगा. फिलहाल जर्मनी के इस नए फैसले पर रूस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें: चीन को चाहिए 3 करोड़ दुल्हन, लेकिन क्यों? सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version