रूस का जारी है हवाई हमला
रूस की ओर से यूक्रेन के खार्किव इलाके में भी हमला किया गया है. खार्किव में एक गिरे हुए ड्रोन के मलबे से 60 साल की एक महिला का शव निकाला गया है. खार्किव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रूसी हमले में महिला की जान गई है. इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि “कल रात, रूस ने विभिन्न प्रकार के हथियारों- मिसाइल, हमलावर ड्रोन और हवाई बम का उपयोग करके हमारे शहरों को निशाना बनाया.”
पोक्रोव्स्क के और नजदीक पहुंची रूसी सेना- रूस का दावा
रूस और यूक्रेन के बीच तीन सालों से ज्यादा समय से भयंकर युद्ध चल रहा है. रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा जमा लिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को रूस ने दावा किया कि उसकी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में एक और गांव पर कब्जा कर लिया है. रूस ने यह भी दावा किया है कि उसकी सेना अहम यूक्रेनी साजो-सामान केंद्र पोक्रोव्स्क के और नजदीक पहुंच गयी है. हालांकि इसका अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें, रूसी सेना काफी समय से पोक्रोव्स्क और पास के चासिव यार जैसे प्रमुख दोनेत्स्क गढ़ों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं.
कब खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, बड़ा सवाल
बीते तीन सालों से ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि फिलहाल युद्ध रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यूएन ने कहा है कि यद्ध में 10,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं. बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
Also Read: