Russian Army: नरभक्षियों की फौज बना रहा है रूस! यूक्रेन का बड़ा आरोप, जिंदा जवानों को मारकर खा रहे सैनिक

Russian Army: यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने खतरनाक अपराधियों, हत्यारों और नरभक्षियों को सेना में भर्ती कर युद्ध के मोर्चे पर भेज दिया है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इन अपराधियों में बलात्कारी और मानव अंग खाने वाले भी शामिल हैं, जो अब यूक्रेन से लड़ रहे हैं.

By Aman Kumar Pandey | June 21, 2025 7:03 PM
an image

Russian Army: रूस-यूक्रेन युद्ध अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है और अब यह और भी भयावह रूप लेता जा रहा है. यूक्रेन ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि रूस ने अपनी सेना में सैकड़ों खूंखार अपराधियों को भर्ती कर लिया है, जिनमें हत्यारे, बलात्कारी, डकैत और यहां तक कि नरभक्षी तक शामिल हैं. इन अपराधियों को जेल से रिहा करके युद्ध के मोर्चे पर भेजा गया है.

यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, डेनिस गोरेन नामक व्यक्ति, जिसने 2012 में चार लोगों की हत्या की थी और बाद में एक का मांस खा लिया था, अब रूसी सेना की वर्दी में लड़ रहा है. उसे 22 साल की जेल की सजा हुई थी. इसी तरह, निकोले ओकोलोबियाक ने दो महिलाओं की हत्या कर उनके शरीर के अंग पका कर खा लिए थे. उसे भी अब युद्ध में झोंका गया है.

इसे भी पढ़ें: अगले 7 दिन भारी बारिश का अलर्ट, देश के आधे हिस्से में कुदरत का प्रहार!

डेली मेल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दिमित्री मलीशीव नाम के व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या की थी और एक का दिल फ्राई करके खाया था. अब वह भी रूसी सैनिक के तौर पर यूक्रेन से लड़ रहा है. इसी तरह अलेक्जेंडर मासलेनीकोव, जो बलात्कार और हत्या के आरोप में जेल में था, उसे भी रिहा कर युद्ध में उतार दिया गया है.

इस बीच, रूस की ओर से भी हमलों में तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 400 से अधिक सैनिकों को मार गिराया है. साथ ही, क्रास्नोअर्मेइस्क, दिमित्रोव, नोवोसेर्गेयेवका और मुरावका जैसे इलाकों में कई यूक्रेनी ब्रिगेड्स को तबाह कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: तालिबान का चीन पर बड़ा एक्शन, अमू नदी तेल अनुबंध रद्द, अफचिन पर वादाखिलाफी के आरोप

रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि विभिन्न सैन्य समूहों ने मिलकर सैकड़ों सैनिकों, बख्तरबंद वाहनों, टैंकों, पिकअप ट्रकों, तोपों और यहां तक कि स्टारलिंक संचार स्टेशनों तक को नष्ट कर दिया है. रूस के इस कदम ने युद्ध को एक नई और खतरनाक दिशा दे दी है, जिससे न केवल यूक्रेन बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी चिंतित है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने निभाया वादा, ट्रंप के नोबेल नामांकन की सिफारिश की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version