उड़ान भरते ही हवा में लापता हुआ रूस का विमान, इतने लोगों की जान पर संकट

Russian Plane Missing: रूस की एक पैसेंजर फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद हवा में रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई. विमान में 50 लोग सवार थे. अब तक कोई संपर्क नहीं, जांच एजेंसियां सक्रिय. क्या यह हादसा है या कोई साजिश?

By Govind Jee | July 24, 2025 12:10 PM
an image

Russian Plane Missing: पूर्वी रूस के अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया विमान चीन की सीमा के पास क्रैश हुआ है. सरकारी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, विमान में सवार पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य मारे गए हैं. यह विमान उड़ान के दौरान राडार से लापता हो गया था. TASS ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया है कि खराब विजिबिलिटी के बीच लैंडिंग के दौरान चालक दल की त्रुटि को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है.

समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, यह विमान अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित An-24 मॉडल का था, जो खाबारोव्स्क–ब्लागोवेशचेंस्क–टिंडा रूट पर उड़ान भर रहा था. (Russian Plane Missing After Takeoff in Hindi)

Russian Plane Missing: दूसरी लैंडिंग की कोशिश में हुआ हादसा

आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, टिंडा एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग की कोशिश असफल रही थी. दूसरी बार लैंडिंग के प्रयास के दौरान विमान का एयर ट्रैफिक से संपर्क टूट गया. तास एजेंसी के मुताबिक, विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर पहले चेकपॉइंट पर भी संपर्क नहीं कर पाया. इंटरफैक्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान अपनी मंजिल से पहले सुरक्षा जांच वाले पॉइंट तक नहीं पहुंच पाया.

उससे कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका है. यह पहला मामला नहीं है जब इस क्षेत्र में कोई विमान लापता हुआ हो. सितंबर 2024 में रॉबिन्सन R66 हेलीकॉप्टर जेया जिले में एक अनधिकृत उड़ान के दौरान लापता हो गया था. उसमें तीन लोग सवार थे. रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, इस विमान दुर्घटना में कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा.

50 साल पुराना था यह विमान

यह विमान सिबेरिया की एंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था और करीब 50 साल पुराना सोवियत युग का एएन-24 (An-24) विमान था. अमूर क्षेत्र के गवर्नर ने टेलीग्राम पर बताया कि विमान की तलाश के लिए सभी जरूरी बल और संसाधन तैनात कर दिए गए हैं. विमान का जलता हुआ मलबा एक हेलिकॉप्टर ने जमीन पर देखा, जिसके बाद राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर भेजे गए. लेकिन बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा है. इस हादसे ने रूस के दूरदराज क्षेत्रों में पुराने विमानों के परिचालन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढ़ें: कंबोडिया से सीमा संघर्ष में थाईलैंड ने तैनात किए F-16 फाइटर जेट, हालात बेकाबू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version