समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, यह विमान अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित An-24 मॉडल का था, जो खाबारोव्स्क–ब्लागोवेशचेंस्क–टिंडा रूट पर उड़ान भर रहा था. (Russian Plane Missing After Takeoff in Hindi)
Russian Plane Missing: दूसरी लैंडिंग की कोशिश में हुआ हादसा
आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, टिंडा एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग की कोशिश असफल रही थी. दूसरी बार लैंडिंग के प्रयास के दौरान विमान का एयर ट्रैफिक से संपर्क टूट गया. तास एजेंसी के मुताबिक, विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर पहले चेकपॉइंट पर भी संपर्क नहीं कर पाया. इंटरफैक्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान अपनी मंजिल से पहले सुरक्षा जांच वाले पॉइंट तक नहीं पहुंच पाया.
उससे कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका है. यह पहला मामला नहीं है जब इस क्षेत्र में कोई विमान लापता हुआ हो. सितंबर 2024 में रॉबिन्सन R66 हेलीकॉप्टर जेया जिले में एक अनधिकृत उड़ान के दौरान लापता हो गया था. उसमें तीन लोग सवार थे. रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, इस विमान दुर्घटना में कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा.
50 साल पुराना था यह विमान
यह विमान सिबेरिया की एंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था और करीब 50 साल पुराना सोवियत युग का एएन-24 (An-24) विमान था. अमूर क्षेत्र के गवर्नर ने टेलीग्राम पर बताया कि विमान की तलाश के लिए सभी जरूरी बल और संसाधन तैनात कर दिए गए हैं. विमान का जलता हुआ मलबा एक हेलिकॉप्टर ने जमीन पर देखा, जिसके बाद राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर भेजे गए. लेकिन बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा है. इस हादसे ने रूस के दूरदराज क्षेत्रों में पुराने विमानों के परिचालन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पढ़ें: कंबोडिया से सीमा संघर्ष में थाईलैंड ने तैनात किए F-16 फाइटर जेट, हालात बेकाबू