न बम, न मिसाइल… इस बिल्डिंग को नहीं हिला सकता कोई हथियार, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

Safest House in World: ईरान-इज़रायल के संघर्ष के बाद दुनिया भर में बढ़े तनाव के बीच सबकी निगाहें उस बिल्डिंग पर टिक गईं. जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह कहा जाता है. ब्रिटेन के वॉरसेस्टरशायर में स्थित 'डॉक्टर हू की हवेली', असल में वुड नॉर्टन हॉल, न सिर्फ परमाणु हमलों को झेलने में सक्षम है बल्कि आपातकाल में निर्बाध प्रसारण के लिए भी तैयार की गई है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 26, 2025 9:43 AM
an image

Safest House in World: ईरान और इज़रायल के बीच हाल ही में हुए भीषण संघर्ष ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया था. मिसाइल और ड्रोन हमलों की बारिश के बीच यह आशंका जताई जा रही थी कि अगर हालात बिगड़े, तो दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ सकती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर वाकई विश्व युद्ध जैसी स्थिति बन जाए, तो इंसान सुरक्षित रहने के लिए कहां जा सकता है? इस सवाल का जवाब है दुनिया की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग, जिसे ‘डॉक्टर हू की हवेली’ कहा जाता है.

क्या है ‘डॉक्टर हू की हवेली’?

यह रहस्यमयी और मजबूत इमारत ब्रिटेन के वॉरसेस्टरशायर के जंगलों के बीच स्थित है और इसका असली नाम है वुड नॉर्टन हॉल. इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक माना जाता है. खास बात ये है कि 2016 में बीबीसी की रिपोर्ट और दस्तावेजों से सामने आया कि इस इमारत का इस्तेमाल मशहूर शो Doctor Who की शूटिंग के लिए भी किया गया था.

द्वितीय विश्व युद्ध से पहले ही BBC ने खरीदी थी यह हवेली

BBC ने वुड नॉर्टन हॉल को दूसरे विश्व युद्ध से पहले ही खरीद लिया था. इसका उद्देश्य था कि अगर ब्रिटेन के प्रमुख शहरों पर हमला हो, तो BBC सुरक्षित स्थान से अपने प्रसारण को जारी रख सके. लंदन जैसे संवेदनशील शहरों से दूर यह बिल्डिंग बैकअप ब्रॉडकास्ट सेंटर के रूप में इस्तेमाल की जानी थी.

परमाणु हमले तक झेल सकती है यह बिल्डिंग

1960 के दशक में इस हवेली को और भी मजबूत बनाया गया. इसे इस तरह से तैयार किया गया कि यह परमाणु हमले जैसी विनाशकारी स्थिति में भी सुरक्षित रह सके. इसीलिए इसे “वुड नॉर्टन संरक्षित क्षेत्र” कहा गया. यह हवेली 11 ऐसी संरक्षित इमारतों में से एक है, जिन्हें युद्धकाल में ब्रिटेन की सरकारी और मीडिया सेवाओं को चालू रखने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version