सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले दोषी को 25 साल की जेल, 12 से अधिक बार किया था चाकू से हमला
Salman Rushdie: जाने माने भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी राइटर सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले दोषी को कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई है. हादी मातर ने रुश्दी पर साल 2022 में हमला किया था. इस हमले में सलमान रुश्दी की एक आंख चली गई थी.
By Pritish Sahay | May 16, 2025 10:50 PM
Salman Rushdie: जाने माने लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले दोषी हादी मातर को 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. दोषी ने साल 2022 में न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान मंच पर लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला किया था. हमले में लेखक की एक आंख की रोशनी चली गई और उन्हें उबरने में काफी समय लगा था. जूरी ने हादी मतर को फरवरी में हत्या के प्रयास और हमले का दोषी पाया था. रुश्दी हमलावर की सजा सुनाये जाने के समय पश्चिमी न्यूयॉर्क की अदालत में नहीं आए, लेकिन उन्होंने बयान प्रस्तुत किया.
सिर और शरीर पर किया था चाकू से हमला
मुकदमे के दौरान लेखक मुख्य गवाह थे. रुश्दी ने बताया कि एक नकाबपोश हमलावर ने उनके सिर और शरीर पर 12 से अधिक बार उस वक्त चाकू से वार किया था. हमला उस समय किया गया जब रुश्दी लेखकों की सुरक्षा के बारे में भाषण देने के लिए चॉटोक्वा इंस्टीट्यूशन जा रहे थे.
सजा से पहले दोषी ने कही यह बात
कोर्ट में सजा सुनाए जाने से पहले दोषी हादी मतर ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने रुश्दी को पाखंडी कहा. जिला अटॉर्नी जेसन श्मिट ने कहा कि मतर को रुश्दी की हत्या के प्रयास के लिए अधिकतम 25 साल की सजा और उनके साथ मंच पर मौजूद एक व्यक्ति को घायल करने के लिए सात साल की सजा मिली. उन्होंने कहा कि दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी, क्योंकि दोनों पीड़ित एक ही घटना में घायल हुए थे. (भाषा इनपुट के साथ)