सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान की तरफ से विशेष निमंत्रण देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब बुलाया गया है. यहां वह दो दिनों के लिए रुकने वाले हैं. इस दो दिवसीय यात्रा का मुख्य उद्देश्य लगभग 6 समझौतों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना है, जिनमें अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, वैज्ञानिक अनुसंधान, ऊर्जा, संस्कृति और अन्य शामिल हैं. इन समझौतों के लिए पहले ही सारी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. केवल अब हस्ताक्षर कर इन समझौतों पर मुहर लगाना बाकी है.
हज के मुद्दे पर होगी चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज सऊदी के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ हज में जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के कोटे के मुद्दे पर बातचीत करने वाले हैं. बता दें कि 2025 से 1,75,025 लोग कोटे के तहत सऊदी अरब में हज जाने की सुविधा मिलती है. लेकिन अनुबंधों में देरी की समस्या के कारण इस वर्ष 42,000 से ज्यादा भारतीय हज पर नहीं जा सके.
देर रात तक हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सऊदी अरब में यह तीसरा दौरा होगा. साथ ही यह 40 सालों में पहली बार होगा जब भारतीय प्रधानमंत्री जेद्दा शहर दौरे पर जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरे में होने वाले समझौतों को लेकर सोमवार देर रात एक मीटिंग की गई. इसमें समझौतों के सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. यह दिन दोनों देशों के लिए बेहद खास होने वाला है. दोनों देशों की तरफ से इस समझौते को आज आखिरी रूप दे दिया जाएगा.
फैक्ट्रियों का भी दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज सऊदी अरब में उन फैक्ट्रियों का भी दौरा करने वाले हैं, जहां भारतीय मूल के श्रमिक कार्य करते हैं.
यह भी पढ़े: Heat Wave Alert: मौसम का यूटर्न, गर्मी बरसाएगी आग, इन राज्योंं के लिए अलर्ट जारी