इस इस्लामिक देश में अब मिलेगी शराब! 73 साल पुराना प्रतिबंध खत्म

Saudi Arabia Alcohol Ban: साउदी अरब में 73 साल बाद शराब बैन में ढील दी गई है. अब सीमित सार्वजनिक बिक्री की अनुमति दी जाएगी, जो पर्यटन और वैश्विक आयोजनों की तैयारी का हिस्सा है. यह फैसला क्राउन प्रिंस MBS के सुधारवादी दृष्टिकोण को दर्शाता है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 27, 2025 10:02 AM
an image

Saudi Arabia Alcohol Ban: सऊदी अरब अब तक अपने सख्त शरिया कानूनों और शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए जाना जाता रहा है. अब एक ऐतिहासिक सामाजिक बदलाव की ओर बढ़ रहा है. देश अपने इतिहास में पहली बार सीमित रूप से शराब की सार्वजनिक बिक्री की अनुमति देने जा रहा है. यह निर्णय पर्यटन को बढ़ावा देने और 2030 वर्ल्ड एक्सपो व 2034 फीफा वर्ल्ड कप जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेज़बानी की तैयारियों का हिस्सा है.

73 साल बाद बड़ा बदलाव

सऊदी अरब में 1932 में देश की स्थापना के साथ ही शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. 1952 में इस प्रतिबंध को और कठोर किया गया। अब लगभग सात दशक बाद, शराब पर आंशिक ढील दी जा रही है, जिसे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के सुधारवादी दृष्टिकोण का हिस्सा माना जा रहा है.

MBS के नेतृत्व में देश में पहले ही कई बड़े बदलाव हो चुके हैं जैसे महिलाओं को ड्राइविंग की अनुमति, सिनेमा और संगीत कार्यक्रमों की वापसी और विदेशी पर्यटकों के लिए वीज़ा प्रक्रिया को आसान बनाना. शराब पर आंशिक छूट इस परिवर्तन श्रृंखला का अगला बड़ा कदम है.

शराब की बिक्री कहां और कैसे होगी?

  • शराब केवल 600 पर्यटक स्थलों पर ही उपलब्ध होगी.
  • बिक्री केवल लाइसेंस प्राप्त 5-स्टार होटल, रिसॉर्ट्स, और विदेशी ज़ोन तक सीमित रहेगी.
  • 20% से अधिक अल्कोहल वाली ड्रिंक्स पर अभी भी प्रतिबंध लागू रहेगा.
  • यह छूट सिर्फ गैर-मुस्लिम विदेशी पर्यटकों के लिए होगी.
  • स्थानीय नागरिकों के लिए शराब पर प्रतिबंध पहले की तरह बरकरार रहेगा.
  • सार्वजनिक स्थानों, दुकानों या घरों में शराब रखना या सेवन करना अब भी अपराध माना जाएगा.

सऊदी अरब 2030 में रियाद में वर्ल्ड एक्सपो और 2034 में फीफा वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेगा. ऐसे आयोजनों में दुनियाभर से लाखों पर्यटक, अधिकारी और खिलाड़ी पहुंचेंगे. अंतरराष्ट्रीय मानकों और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, सऊदी सरकार पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीतियों में लचीलापन ला रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version