Saudi Arabia Road Accident: सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्री ने जताया गहरा शोक
Saudi Arabia Road Accident: भारतीय दूतावास ने बताया कि सऊदी अरब साम्राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में जिजान के पास एक सड़क दुर्घटना हुआ है. हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है.
By Pritish Sahay | January 29, 2025 8:37 PM
Saudi Arabia Road Accident: सऊदी अरब के जेद्दा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 9 भारतीय लोगों की मौत हो गई है. हादसे को लेकर भारतीय दूतावास ने शोक जाहिर किया है. साथ ही दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वो लगातार पीड़ितों के परिजनों के संपर्क में है. दूतावास की ओर से हर संभव मदद की जा रही है. “जेद्दा में भारत का वाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है और स्थानीय अधिकारियों से पूरे संपर्क में है. हम घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. आगे की पूछताछ के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन स्थापित की गई है.”
भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
सऊदी अरब में हुए हादसे के बाद वहां स्थित भारतीय दूतावास ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
भारतीय दूतावास ने बताया कि सऊदी अरब साम्राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में जिजान के पास एक सड़क दुर्घटना हुआ है. हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है. भारतीय दूतावास ने 9 लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है. साथ ही प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. जेद्दा स्थित भारत का महावाणिज्य दूतावास पीड़ितों को पूर्ण सहायता दे रहा है.
We deeply mourn the tragic loss of 9 Indian nationals in a road accident, near Jizan, in the Western Region of the Kingdom of Saudi Arabia. Our heartfelt condolences to the families affected. The Consulate General of India in Jeddah is providing full support and is in touch with…
हादसे को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गहरा दुख जताया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह इस हादसे और लोगों की मौत के बारे में जानकर दुखी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि “जेद्दा में हमारे वाणिज्य दूतावास से बात हुई जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं. वह इस दुखद स्थिति में पूरा समर्थन दे रहे हैं.”
Grieved to learn of this accident and the loss of lives. Spoke with our Consul General in Jeddah, who is in touch with the concerned families. He is extending fullest support in this tragic situation. https://t.co/MHmntScjOT