“चार मासूम बच्चों को भूल गए सब”
गुलाम हैदर का आरोप है कि भारत सरकार और मीडिया सीमा और सचिन मीणा की शादी को तो प्रमोट कर रही है, लेकिन उनके चार मासूम बच्चों को कोई याद नहीं कर रहा. वीडियो में उन्होंने भावुक होकर कहा दो साल हो गए, लेकिन अभी तक मेरे बच्चे पाकिस्तान नहीं लौट पाए हैं. क्या बच्चों की कोई कीमत नहीं? उन्होंने बच्चों के नाम फरहान खान, फरवाना बतूल, फरिया बतूल और फरा बतूल लेते हुए भारत सरकार और यूपी सरकार से अपील की कि उनकी वापसी सुनिश्चित की जाए.
पढ़ें: वर्ल्ड वॉर के बाद भी इन 10 विमानों का जलवा, आज भी युद्ध के बादशाह!
Seema Haider Case in Hindi: “सीमा जाए भाड़ में, मुझे चाहिए मेरे बच्चे”
वीडियो में गुलाम हैदर का गुस्सा स्पष्ट नजर आया. उन्होंने कहा सीमा भाड़ में जाए उसे भारत सरकार जहां चाहे रखे लेकिन मेरे बच्चों के बारे में भी कोई सोचे. उन्होंने वकील एपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील कहते हैं, लेकिन उनके पास बच्चों की बात करने का समय नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बच्चों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे कोर्ट में लड़ाई जारी रखेंगे.
पढ़ें: ड्रोन से तबाही बरसाने को तैयार भारत, ULPGM-V3 मिसाइल ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद
सीमा हैदर की नई जिदगी
सीमा हैदर जुलाई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. वो उत्तर प्रदेश के सचिन मीणा से प्यार करती थीं और चार बच्चों के साथ भारत पहुंची थीं. इस मामले ने मीडिया में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में ज़मानत पर छोड़ दिया गया. अब सीमा और सचिन साथ रह रहे हैं और हाल ही में उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है.
सीमा का कहना है कि वह अब पाकिस्तान कभी नहीं जाएगी और भारत में ही रहना चाहती है. उन्होंने भारतीय नागरिकता की भी मांग की है. दूसरी ओर, सीमा के समर्थन में खड़े वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने सीमा को कानूनी क्लीन चिट दिलवाई है.
सोशल मीडिया पर बहस तेज
गुलाम हैदर के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बहस फिर तेज हो गई है. कुछ लोग भारत सरकार से अपील कर रहे हैं कि बच्चों की मानवाधिकारों के तहत वापसी सुनिश्चित की जाए, वहीं कुछ का मानना है कि सीमा हैदर अब भारतीय कानून के दायरे में हैं और बच्चों की स्थिति पर फैसला कोर्ट को करना चाहिए.