South Korea Fire: दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी भीषण आग में 24 लोगों की मौत, 1300 साल पुराना बौद्ध मठ राख

South Korea Fire: दक्षिण कोरिया के दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगलों में आग लगने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए. आग के कारण कई इमारतें और संरचनाएं तबाह हो गई हैं.

By Pritish Sahay | March 26, 2025 11:57 PM
an image

South Korea Fire: दक्षिण कोरिया के जंगलों में भीषण आग लगी है. आग के कारण 24 लोगों की मौत हो गई गई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. आग के कारण 43 हजार एकड़ से अधिक के क्षेत्रफल की जमीन प्रभावित हुई है. आग के कारण कई संरचनाओं को भी नुकसान पहुंचा है. आग के कारण साढ़े 5 हजार से ज्यादा लोगों को इलाका खाली करना पड़ा है. सरकार ने एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों और कस्बों के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया.

आग के कारण कई संरचना तबाह

आग के कारण दक्षिण कोरिया को काफी नुकसान पहुंचा है. कई आधारभूत संरचनाएं आग में जलकर खाक हो गई हैं. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक आग में जलकर 1300 साल पुराने बौद्ध मठ समेत सैकड़ों संरचनाएं तबाह हो गई हैं. दमकलकर्मी को शुष्क हवाओं के कारण लगी आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर राख

कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उइसियोंग में लगी आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा पूरी तरह जलकर राख हो गया है. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने कहा था कि अग्निशमन कर्मियों ने कई क्षेत्रों में लपटों को बुझा दिया लेकिन मौसम शुष्क होने और तेज हवा के कारण आग फिर से भड़क गई है.

शुष्क हवाओं के कारण फैल रही है आग

सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि शुष्क हवाओं के कारण आग और ज्यादा बेकाबू हो गया है. यह लगातार फैल रही है. इसे बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 9000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version