दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 यात्रियों की मौत, पक्षियों के झुंड से प्लेन की टक्कर
South Korea Plane Crash: रविवार 27 दिसंबर को दक्षिण कोरिया में जेजू एयर का बोइंग 737-800 हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 181 लोग सवार थे और यह लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे से फिसलते हुए बाड़ से जा टकराया. हादसे के बाद विमान में आग लग गई. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान रनवे पर फिसलते हुए आग की लपटों में घिर गया.
By Aman Kumar Pandey | December 29, 2024 2:09 PM
South Korea Plane Crash: रविवार को दक्षिण कोरिया में एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जब जेजू एयर का बोइंग 737-800 विमान रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था और उसमें 181 लोग सवार थे. स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे, मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Muan International Airport) पर लैंडिंग के दौरान, लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया. इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, जबकि केवल दो लोग जीवित बचे हैं. योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, अब तक बचाव कर्मियों ने 120 शव बरामद किए हैं.
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
विमान में 175 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 173 यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे, जबकि 2 अन्य यात्रियों के पास थाई पासपोर्ट था. अधिकारियों का कहना है कि विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया था, जिससे लैंडिंग गियर में खराबी आ गई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विमान को रनवे पर फिसलते और आग की लपटों में घिरते हुए देखा जा सकता है.
🚨 #BREAKING: 179 people are now presumed deəd after a Boeing 737 exploded after attempting to land in South Korea, according to authorities.
यह भी बताया गया कि विमान ने एक बार लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहा. दूसरी बार उतरने के प्रयास के दौरान इसे बेली लैंडिंग की स्थिति में इमरजेंसी में उतारा गया, लेकिन विमान जमीन पर पहुंचते ही टूटकर टुकड़ों में बिखर गया. दुर्घटना स्थल पर धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया.
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
विमान के टकराने के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और यह आग की चपेट में आ गया. हादसे की भयावहता को दिखाने वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान फिसलते हुए एक बाड़ से टकराया और उसमें तुरंत आग लग गई. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन यह हादसा दक्षिण कोरिया के सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है.
🚨🇰🇷 SHOCKING FOOTAGE: BIRD STRIKE SEEN ON JEJU AIR FLIGHT 2216 BEFORE CRASH