उड़ान भरते जमीन पर गिरा विमान, लगी भीषण आग, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

Southend Aircraft Crash After Takeoff: तेज रफ्तार से उड़ान भरते ही जलता हुआ गिरा छोटा विमान, आग का भयानक गोला बना प्लेन, कैमरे में कैद हुआ पूरा हादसा. अब तक कितने लोग थे सवार, कुछ पता नहीं…

By Govind Jee | July 13, 2025 11:25 PM
an image

Southend Aircraft Crash After Takeoff: लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार (13 जुलाई) को एक भयानक विमान हादसा हो गया. Beech B200 Super King Air नामक विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्लेन नीदरलैंड के लेलीस्टैड जा रहा था. टेक-ऑफ के कुछ ही पलों बाद विमान ने संतुलन खो दिया और जमीन से टकराते ही आग के गोले में बदल गया. इस खौफनाक हादसे का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जिसमें प्लेन को जलते हुए देखा जा सकता है.

काला धुआं और आग का गुबार

हादसे के बाद घटनास्थल से घना काला धुआं उठता देखा गया. आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, एयर एंबुलेंस और अन्य आपात टीमें मौके पर पहुंचीं. East of England Ambulance Service के मुताबिक, मौके पर चार एंबुलेंस, एक रैपिड रिस्पॉन्स वाहन, चार हेजर्डस एरिया रिस्पॉन्स टीमें, तीन वरिष्ठ पैरामेडिक वाहन और एयर एंबुलेंस भेजे गए हैं.

कितने लोग थे सवार, अभी स्पष्ट नहीं

फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि विमान में कितने लोग सवार थे और उनकी स्थिति क्या है. हादसे की जांच की जा रही है और राहत कार्य जारी है. पुलिस व अन्य एजेंसियों द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है.

साउथएंड वेस्ट और लीघ से लेबर सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने बताया कि एसैक्स पुलिस मौके पर मौजूद है और लोगों से अपील की गई है कि वे इलाके के आसपास न जाएं. सुरक्षा के लिहाज से रॉचफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली कराया गया है. (London Southend Aircraft Crash After Takeoff in Hindi)

पढ़ें: 66 लोगों की गला काट कर बेरहमी से हत्या, किस देश में मचा कोहराम?

Essex Police ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि

“हम साउथएंड एयरपोर्ट पर एक गंभीर घटना की जांच कर रहे हैं. हमें शाम 4 बजे से पहले एक 12-मीटर लंबे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. सभी आपात सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और यह काम कई घंटों तक चलेगा. लोगों से अपील है कि इस क्षेत्र से दूर रहें.”

Southend Aircraft Crash After Takeoff in Hindi: जांच जारी

हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं और विमान के ब्लैक बॉक्स समेत तकनीकी कारणों की जांच की जा रही है. जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version