SpaceX : अंतरिक्ष में उगेगा मशरूम! एलन मस्क ने कर दिया बड़ा एलान

SpaceX : स्पेसएक्स अपने अगले मिशन के लिए तैयार है. इसकी जानकारी एलन मस्क ने दी है. उन्होंने कहा है कि सोमवार को नये मिशन पर अंतरिक्ष यात्री जाएंगे. इसके साथ ही स्पेसएक्स एक नया इतिहास लिखेगा. अंतरिक्ष में मशरूम उगाने का प्रयास किया जाएगा. जानें इसके पीछे का कारण.

By Amitabh Kumar | March 30, 2025 6:42 AM
an image

SpaceX : स्पेसएक्स अपने आगामी फ्रैम–2 मिशन के साथ इतिहास रचने के लिए तैयार है. इसकी जानकारी एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी. उन्होंने लिखा– पहली बार मानव  पृथ्वी के चारों ओर ध्रुवीय कक्षा में होगा. इस मिशन का सोमवार को प्रक्षेपण किया जाएगा. अंतरिक्ष स्टेशन से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और क्रू-9 को वापस लाने के कुछ दिनों बाद, स्पेसएक्स ने अपने अगले मिशन की जानकारी दी. यह मिशन 31 मार्च, 2025 को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रात 11:20 बजे EDT पर लॉन्च होने वाला है. मिशन फाल्कन 9 रॉकेट और क्रू ड्रैगन कैप्सूल का यूज करके पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों को पार करने वाला पहला मानव अंतरिक्ष यान होगा.

इस मिशन का नेतृत्व चार अंतरिक्ष यात्रियों के एक इंटरनेशनल टीम के द्वारा किया जाएगा. माल्टा से मिशन कमांडर चुन वांग, नॉर्वे से वाहन कमांडर जैनिके मिकेलसेन, जर्मनी से मिशन पायलट राबिया रोगे और ऑस्ट्रेलिया से मिशन मेडिकल ऑफिसर एरिक फिलिप्स का नाम इसके लिए सलेक्ट किया गया है. सभी चालक दल के सदस्य पहली बार अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे.

FRAM2 अंतरिक्ष में क्या करेगा?

Fram2 का टारगेट एक यूनिक 90-डिग्री सर्कुलर ऑर्बिट प्राप्त करना है. यह पिछले मानव मिशनों की तुलना में काफी अधिक खड़ी है, जो आमतौर पर लगभग 51.6 डिग्री की परिक्रमा करते हैं. अपनी तीन से पांच दिन की यात्रा के दौरान, चालक दल लंबे समय के अंतरिक्ष यान और मानव स्वास्थ्य पर केंद्रित 22 शोध प्रयोग करेगा. उल्लेखनीय अध्ययनों में अंतरिक्ष में मनुष्यों की पहली एक्स-रे तस्वीरों को कैप्चर करना और मंगल ग्रह पर भविष्य के मिशनों के लिए संभावित खाने के सोर्स के रूप में माइक्रोग्रैविटी में मशरूम उगाने का प्रयास करना शामिल है.

ये भी पढ़ें : ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना मैं भी ड्रम में…’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति 

इसके अलावा, चालक दल ध्रुवों के ऊपर से उड़ान भरते समय रहस्यमय प्रकाश को लेकर स्टडी करेगा. इसे स्ट्रॉन्ग थर्मल एमिशन वेलोसिटी एन्हांसमेंट (STEVE) के रूप में जाना जाता है. यह मिशन न केवल वैज्ञानिक समझ को आगे बढ़ाएगा बल्कि फ्रैम–2हैम जैसी पहल के माध्यम से जनता को भी जोड़ेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version