Stealth Drone: पुतिन तैयार कर रहे ‘गुरिल्ला ड्रोन’, रूस का गुप्त हथियार दुश्मनों का ऐसे करेगा काम तमाम

Stealth Drone: यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस से बड़ी खबर है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ऐसे गुप्त हथियार तैयार करने में लगे हैं, जो छिपकर दुश्मन पर हमला करेगा. रूस के गुप्त हथियार से यूक्रेन सहित सभी दुश्मन देशों पर खतरा मंडराने लगा है.

By ArbindKumar Mishra | June 5, 2025 10:06 PM
an image

Stealth Drone: रूस ने यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में एक जून को एक दिन में सबसे बड़ा ड्रोन हमला करते हुए यूक्रेन के शहरों को निशाना बनाया. यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक उसके देश को एक रात में, आक्रमण कर नष्ट होने वाले 472 मानव रहित ड्रोन (ओडब्ल्यूए) के हमले का सामना करना पड़ा. यह रिकॉर्ड शायद लंबे समय तक कायम न रहे क्योंकि पिछला रिकॉर्ड 26 मई को बना था जब रूस ने 355 ड्रोन हमले किए थे. एक दिन पहले रूस ने 298 शाहिद ड्रोन से हमला कर नया कीर्तिमान बनाया था. इन ड्रोन की संख्या 18 मई को दागे गए ड्रोन से अधिक थी.

रूस ने शाहिद ड्रोन को ईरान से खरीदा और उसमें नये तकनीकों को एड किया

रूस की ओर से बड़े पैमाने पर ओडब्ल्यूए ड्रोन से हमले आश्चर्य की बात थी, लेकिन यह रूसी सेना की सालों की मेहनत का नतीजा है. रूस ने शुरुआत में शाहिद ड्रोन को ईरान से खरीदा और बाद में ईरान द्वारा डिजाइन इन मानव रहित ड्रोन को अपने देश में ही असेंबल करने के लिए 2023 में कारखाने की स्थापना की. उत्पादन पर अधिक नियंत्रण ने रूस को बड़ी संख्या में शाहिद ड्रोन का उत्पादन करने का अवसर मिला. इससे उसे धीरे-धीरे अपने ड्रोन को उन्नत बनाने में भी मदद मिली. शाहिद ड्रोन की जांच से जानकारी मिली है कि रूस ड्रोन पर कार्बन की परत चढ़ा रहा है जिससे आने वाली तरंगों को वापस परावर्तित करने के बजाय उन्हें अवशोषित किया जा सके ताकि वे रडार की पकड़ में नहीं आएं. उनमें सिम भी जोड़ रहे हैं ताकि मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से ये ड्रोन आकंड़े वापस रूप को भेज सकें.

शाहिद में लगाए जाने वाले माउथ पीस को भी अपडेट किया गया

शाहिद में लगाए जाने वाले माउथ पीस को भी अपडेट किया गया है. यूक्रेन की मीडिया ने 20 मई को बताया कि शाहिद में नए आग लगाने वाले और विखंडित होने वाले माउथ पीस का इस्तेमाल किया जा रहा है जो आग लगाते हैं और बड़ी मात्रा में छर्रे फैलाते हैं ताकि उनकी असर बढ़ सके. ये ड्रोन सस्ते और लंबी दूरी तक मार करने वाले दोनों हैं.

रूसी ड्रोन को पकड़ने और मार गिराने में यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को हो रही दिक्कत

शाहिद ड्रोन के उत्पादन ने समस्या को और भी बढ़ा दिया है क्योंकि इनमें कोई माउथ पीस नहीं लगा होता और स्वयं ये कोई खतरा नहीं पैदा करते, लेकिन यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली अकसर इन ड्रोन के बीच अंतर नहीं कर पाती और ऐसी स्थिति में सभी को मार गिराने की जरूरत होती है.

यूक्रेन के समक्ष क्या चुनौतिया हैं?

यूक्रेन ने आने वाले अधिकतर शाहिद ड्रोन को मार गिराया है. उसने दावा किया कि हमलावर 472 ड्रोन में से उसने 382 को मार गिराया. इस प्रकार उसकी सफलता दर 81 प्रतिशत है. इन शाहिद ड्रोन को मार गिराने की दर उसकी सफलता की दर को कमतर दर्शाती है. सैन्य मापदंडों के हिसाब से शाहिद ड्रोन की लागत कम है. इसलिए लगातार हमले करने से यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों पर बोझ है. कीव ने अपने शहरों की सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में संसाधन जुटाए हैं, ट्रक पर तैनात सचल इकाइयों से लेकर शाहिद ड्रोन को गिराने के लिए अपेक्षाकृत सस्ती विमान रोधी मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version