Storm Floris Warning: तूफान ‘फ्लोरिस’ मचायेगा कहर, उठेंगी बड़ी लहरें, 137 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, ट्रेन रद्द

Storm Floris Warning: स्कॉटलैंड में दुर्लभ ग्रीष्मकालीन तूफान ‘फ्लोरिस’ का खतरा मंडराने लगा है. जिसके चलते प्रशासन ने ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं, पार्क बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घरों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

By ArbindKumar Mishra | August 4, 2025 5:00 PM
an image

Storm Floris Warning: ब्रिटेन के मौसम विभाग ने स्कॉटलैंड के लिए ‘एम्बर’ स्तर की चेतावनी जारी की है, जिसका अर्थ है कि तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते जीवन और संपत्ति को गंभीर खतरा हो सकता है, विशेषकर तटीय इलाकों में जहां बड़ी लहरें उठ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान की वजह से हवा की गति 137 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

स्कॉटलैंड में पर्यटकों पर मंडराया खतरा

तूफान ऐसे समय आया है जब स्कॉटलैंड में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है. राजधानी एडिनबरा में जारी विश्व प्रसिद्ध ‘एडिनबरा फ्रिंज फेस्टिवल’ और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में हजारों लोग भाग ले रहे हैं. शहर के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में से एक ‘एडिनबरा मिलिट्री टैटू’ ने सोमवार को एडिनबरा कैसल में होने वाला बैगपाइपर और ड्रमवादकों की प्रस्तुति रद्द कर दी है.

ट्रेन और नौका सेवाएं रद्द

स्कॉटलैंड में कई ट्रेन सेवाएं और कुछ नौका सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान उत्तरी आयरलैंड, वेल्स और उत्तरी इंग्लैंड के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है. स्कॉटलैंड सरकार की मंत्री एंजेला कॉन्स्टेंस ने लोगों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा, ‘‘इस स्थिति को गर्मियों की बजाय सर्दियों की स्थिति की तरह देखें. कृपया सुनिश्चित करें कि आपके पास गर्म कपड़े, खाना, पानी, पर्याप्त ईंधन और पूरी तरह से चार्ज मोबाइल फोन हो.’’

ये भी पढ़ें: Heavy Rain: अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का कहर, आ गया IMD का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version