भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था
भूकंप के तेज झटके से लोग दहशत में आ गये और घबरा कर घर से बाहर निकल आये. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था. लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
रात के 10 बजकर 17 मिनट पर आया भूकंप
शक्तिशाली भूकंप रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया। भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में था. पाकिस्तान में भूकंप की वजह से 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
मकान की छत गिरने से कई लोग घायल
घटना की जानकारी देते हुए ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने बताया कि भूकंप के समय, रावलपिंडी के एक बाजार में भगदड़ की सूचना मिली. खबर में कहा गया है कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्य घायल हो गए.
भारत में भी भूकंप के झटके
पाकिस्तान के साथ-साथ भारत के कई राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. बता दें ये भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए. एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के ठीक बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हो गई. एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश पर 36.09 डिग्री उत्तर और देशांतर पर 71.35 डिग्री पूर्व में 156 किमी की गहराई में था. उत्तरकाशी और चमोली सहित उत्तराखंड के कई जगहों पर भी झटके महसूस किए गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)