भूकंप के तेज झटके से कांपा ताजिकिस्तान, तीव्रता 6.8 मापी गयी, अफगानिस्तान में भी डोली धरती

हाल के दिनों में तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप ने 45 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली. वहां अब भी भूकंप के कई झटके महसूस किये जा रहे हैं. 21 फरवरी को भी वहां ताजा भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी और 210 लोग घायल हो गये.

By ArbindKumar Mishra | February 23, 2023 10:15 AM
feature

Earthquake In Eastern Tajikistan: चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के पास ताजिकिस्तान के कम आबादी वाले एक दूरस्थ क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में मुर्गोब के 67 किलोमीटर (41 मील) पश्चिम में था और यह 20 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.

भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं

चीन के सरकारी मीडिया सीसीटीवी ने स्थानीय सूचना अधिकारी के हवाले से बताया कि देश के शिनजियांग के काश्गर प्रांत और किजिलसु किरगिज स्वायत्त प्रांत के कुछ सीमावर्ती इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन इस दौरान किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. विभिन्न एजेंसियों के प्रारंभिक भूकंपीय माप अकसर भिन्न होते हैं.

अफगानिस्तान में भी दो बार महसूस किये गये भूकंप के झटके

ताजिकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान में भी कुछ अंतराल में भूकंप के दो झटके महसूस किये गये. पहली बार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई, जबकि दूसरी बार तीव्रता 5 मापी गई. बताया जा रहा है भूकंप अफगानिस्तान के फायजाबाद में सुबह 6 बजकर 7 मिनट और छह बजकर 25 मिनट पर आया.

20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में महसूस किये गये थे भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर के कटरा इलाके में सोमवार 20 फरवरी को 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की गहराई 25 किलोमीटर थी. भूकंप का केंद्र कटरा से 89 किमी पूर्व था. कटरा में 17 फरवरी को भी 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था.

तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप ने ले ली 45 हजार से अधिक लोगों की जान

हाल के दिनों में तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप ने 45 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली. वहां अब भी भूकंप के कई झटके महसूस किये जा रहे हैं. 21 फरवरी को भी वहां ताजा भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी और 210 लोग घायल हो गये.

क्यों आता हैं भूकंप

पृथ्वी में 7 प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स घूमती रहती हैं. लेकिन ये कभी-कभी आपस में टकराती हैं. बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और टूटने भी लगते हैं. यही कारण है कि पृथ्वी पर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं. भूकंप का केंद्र धरती में जितना नीचे होगा तबाही उतनी ही ज्यादा होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version