Afghanistan News : 31 अगस्त की अमेरिकी वापसी की डेडलाइन के बाद अफगानों के देश छोड़ने पर सहमत हुआ तालिबान
Afghanistan Taliban News 31 अगस्त की अमेरिकी वापसी की डेडलाइन के बाद तालिबान अफगानों को अफगानिस्तान छोड़ने के लिए सहमत हो गया है. जर्मन राजदूत ने यह जानकारी दी है. तालिबान ने विदेशी बलों के जाने के बाद काबुल एयरपोर्ट को चलाने के लिए तुर्की से तकनीकी मदद मांगी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 10:21 PM
Afghanistan Taliban News 31 अगस्त की अमेरिकी वापसी की डेडलाइन के बाद तालिबान अफगानों को अफगानिस्तान छोड़ने के लिए सहमत हो गया है. जर्मन राजदूत ने यह जानकारी दी है. तालिबान ने विदेशी बलों के जाने के बाद काबुल एयरपोर्ट को चलाने के लिए तुर्की से तकनीकी मदद मांगी है. हालांकि, कहा कि अंकारा की सेना भी अगस्त की समय सीमा के अंत तक पूरी तरह से वापस ले लें. दो तुर्की अधिकारियों ने रायटर को यह बताया है.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में जर्मनी के राजदूत ने बुधवार को कहा कि तालिबान उन अफगानों को अनुमति देना जारी रखेगा, जिनके पास 31 अगस्त को अमेरिका की वापसी की समय सीमा के बाद अफगानिस्तान छोड़ने के लिए सही दस्तावेज हैं. मार्कस पोटजेल ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने तालिबान के उप मुख्य वार्ताकार शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई से मुलाकात की. जिन्होंने आश्वासन दिया था कि कानूनी दस्तावेजों के साथ अफगानों को 31 अगस्त के बाद वाणिज्यिक उड़ानों पर यात्रा करने का अवसर मिलता रहेगा.
Taliban agree to let Afghans leave Afghanistan after US withdrawal deadline of August 31- German envoy, reports AFP
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से बीते 24 घंटे में 19 हजार लोगों को निकाला है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक बीते 14 अगस्त को ऑपरेशन शुरू होने के बाद से अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों की कुल संख्या 82,300 तक पहुंच गई है. अमेरिका की ओर से यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब तालिबान ने अल्टीमेटम दिया है कि अमेरिकी सेना हर हाल में 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से बाहर निकल जाए.