Taliban Raids at Indian Consulate: तालिबान ने अफगानिस्तान में भारत के दो उच्चायोग में छापामारी की. इन लोगों ने भारतीय उच्चायोग के कार्यालय में कुछ कागजात की तलाश की. बाद में यहां खड़ी कुछ गाड़ियां लेकर चले गये. बताया गया है कि तालिबानियों ने हेरात और कंधार स्थित भारत सरकार के उच्चायोगों में छापमारी की थी.
हालांकि, जलालाबाद और काबुल में स्थित कौंसुलेट में ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में इंटेलिजेंस इनपुट के हवाले से यह जानकारी दी गयी है. कहा गया है कि हेरात और कंधार के भारतीय उच्चायोग में तालिबान के कुछ लड़ाके गये थे. हालांकि, तालिबान के शीर्ष नेता बार-बार कह रहे हैं कि उनके लड़ाकों ने किसी भी देश के उच्चायोग, दूतावास या दफ्तर में छापामारी नहीं की है.
तालिबान का यह भी कहा है कि उसके लड़ाके किसी खाली मकान में भी तलाशी नहीं ले रहे हैं. लेकिन, सूत्र बता रहे हैं कि अमेरिका सरकार के मददगारों की खोज के लिए तालिबान के लड़ाके घर-घर की तलाशी ले रहे हैं. इसलिए अफगानिस्तान के लोगों में तालिबानियों के प्रति गुस्सा भी है. आम जनता का कहना है कि ये कट्टरपंथी कभी नहीं बदलेंगे. इन्होंने अफगानिस्तान को जहन्नुम बना दिया है.
लोग अफगानिस्तान छोड़कर भाग रहे हैं. तालिबान के कब्जे के बाद से इस देश से अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत समेत दुनिया भर के देश अपने विमान भेज रहे हैं. इन विमानों में अफगानिस्तान के लोग भी अपना सब कुछ छोड़कर पलायन कर रहे हैं. विमानों में लोग इस तरह से ठूंस-ठूंसकर ले जाये जा रहे हैं, मानो किसी बस या ट्रेन में यात्रा कर रहे हों.
भारत सरकार वायुसेना के विमान से काबुल स्थित उच्चायोग में काम करने वाले अपने 120 से अधिक लोगों को स्वदेश ले आयी. भारत के उच्चायुक्त समेत 150 से अधिक लोग, जिनमें अधिकतर राजनयिक हैं, संक्टग्रस्त अफगानिस्तान से भारत पहुंच चुके हैं. भारत सरकार वहां फंसे अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा वापसी की रणनीति बना रही है. यही वजह है कि काबुल में उच्चायोग को बंद नहीं किया गया है.
Also Read: अफगानिस्तान का सरकारी खजाना हड़पने का तालिबान का सपना हुआ चूर, बंद हैं सारे दरवाजे
अफगानिस्तान में भारत के ये उच्चायोग हो गये बंद
भारत सरकार लगातार अमेरिका के संपर्क में है, जिसने अब तक काबुल एयरपोर्ट पर अपना नियंत्रण बरकरार रखे हुए है. अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए एफ-18 विमान भी वहां तैनात कर रखा है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटा जा सके. ज्ञात हो कि भारत के अफगानिस्तान में चार उच्चायोग हैं, जो काबुल, कंधार, हेरात और जलालाबाद में स्थित हैं. काबुल को छोड़ सभी उच्चायोगों को बंद किया जा चुका है.
Posted By: Mithilesh Jha
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब