अमेरिका और रूस के बीच बातचीत होने की संभावना
सोमवार को अमेरिका और रूस के बीच बातचीत होने की संभावना है. अमेरिका के सुरक्षा मंत्री माइक वॉल्ट्ज ने रविवार को बयान देते हुए कहा, ‘सोमवार को होने वाली इस बातचीत का केंद्र युद्धविराम हो सकता है. यह दोनों देशों के तकनीकी टीम के बीच होगा. इस बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर पूरी तरह से विराम लगाने पर चर्चा की जा सकती है. साथ ही यूक्रेन के लिए सुरक्षा की गारंटी की मांग भी शामिल है.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति बनाने के लिए अमेरिका की तरफ से नियंत्रण प्रयास किया जा रहा है, जिसके कारण इस बातचीत को पहले अमेरिका द्वारा एक साथ समानांतर रूप से किया जाने वाला था. लेकिन बाद में इस बातचीत को दोनों देशों की तकनीकी टीमों द्वारा अलग स्तर पर किए जाने का फैसला किया गया.
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने पोस्ट में क्या लिखा?
यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बातचीत को ‘केंद्रित और उत्पादक’ कहा है. इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि यूक्रेन की तरफ से स्थायी शांति के लगातार काम किया जा रहा है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रविवार को यूक्रेन के सैन्य कैबिनेट के खार्किव में बैठक की.
ट्रंप सरकार की तरफ से सऊदी अरब भेजे गए दूत स्टीव विटकॉफ ने युद्ध के पूर्ण विराम पर उम्मीद जताते हुए कहा है कि बातचीत में किया गया कोई भी समझौता, युद्ध पर पूर्ण विराम लगाने को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: Gujarati Father-Daughter Murdered in America: अमेरिका में गुजराती पिता-पुत्री की हत्या, जानें क्या है कारण?