Terrorist Abu Saifullah: पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर सैफुल्लाह, भारत में हुए तीन बड़े हमलों का था मास्टरमाइंड

Terrorist Abu Saifullah: भारत में तीन बड़े हमलों का मास्टरमाइंड अबू सैफुल्लाह मारा गया है. उसे अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया. सैफुल्लाह 2006 में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मुख्यालय पर हुए हमले में मुख्य साजिशकर्ता था. अबू सैफुल्लाह रजाउल्ला निजामनी के नाम से भी जाना जाता था. रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी की गोली मारकर हत्या कर दी.

By ArbindKumar Mishra | May 18, 2025 8:11 PM
an image

Terrorist Abu Saifullah: लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर रजाउल्ला निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह रविवार को दोपहर सिंध के मतली में अपने घर से निकला था. एक चौराहे के पास हमलावरों ने उसे गोली मार दी. अधिकारियों ने बताया कि निजामनी को पाकिस्तान सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी.

भारत में इन आतंकवादी हमलों में था शामिल

अबू सैफुल्लाह नागपुर में संघ मुख्यालय पर हमले की साजिश रचने के अलावा लश्कर का यह आतंकवादी 2005 में बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान पर हुए हमले और 2001 में रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में भी शामिल था.

कौन था अबू सैफुल्लाह?

अबू सैफुल्लाह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक टॉप कमांडर था. वह भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था. सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर का मॉड्यूल संभालता था और वहीं से भारत के खिलाफ आतंकवादी साजिशों को अंजाम देता था. भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने उसे मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल किया था.नेपाल में सक्रिय रहने के बाद कुछ दिनों से पाकिस्तान में छिप गया था. उसकी मौत को लश्कर-ए-तैयबा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version