भारतीय से नफरत करती हूं, टेक्सास की महिला ने हिन्दुस्तानियों को दी गंदी गालियां, हुई गिरफ्तार,VIDEO VIRAL

अमेरिका के टेक्सास में भारतीय महिला के साथ दुरव्यवहार की घटना सामने आई है. जहां एक अमेरिकी महिला ने हिन्दुस्तानियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी. बाद में मारपीट पर उतारू हो गई. महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 1:44 PM
an image

अमेरिका के टेक्सास में एक मैक्सिकन-अमेरिकी महिला ने चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ नस्ली दुर्व्यवहार और मारपीट की. आरोपी महिला ने भारतीय-अमेरिकी महिलाओं पर नस्ली टिप्पणी करते हुए कहा कि वे अमेरिका को ‘बर्बाद’ कर रही हैं और उन्हें ‘भारत वापस चले जाना चाहिए.’ आपको बता दें कि ये घटना बुधवार रात टेक्सास के डलास में एक पार्किंग क्षेत्र में हुई. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अमेरिकी महिला ने हिन्दुस्तानियों को दी गाली

गिरफ्तार महिला एक वीडियो में खुद को मैक्सिकन मूल की अमेरिकी नागरिक बताती और भारतीय-अमेरिकी महिलाओं पर हमला करती नजर आ रही है. एस्मेराल्डा अप्टन नाम की महिला वीडियो में यह कहती दिख रही है कि ‘मैं तुम भारतीयों से नफरत करती हूं. भारतीय इसलिए अमेरिका आते हैं, क्योंकि वे एक बेहतर जिंदगी चाहते हैं.” ‘सीबीएस न्यूज’ की खबर के अनुसार, वीडियो में आरोपी महिला भारतीय मूल की महिलाओं से यह भी कहती नजर आ रही है कि ”भारत वापस जाओ, तुम… लोग इस देश को बर्बाद कर रहे हो.”


अमेरिकी महिला ने कहा, भारतीय से करती हुं नफरत

संबंधित वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय स्तब्ध है. इसमें अप्टन नस्ली टिप्पणी करने के साथ-साथ कम से कम दो महिलाओं से मारपीट करती भी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वाले ने व्यक्ति ने लिखा, ”यह घटना टेक्सास के डलास में मेरी मां और उनकी तीन दोस्तों के साथ हुई.” वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति की मां को वीडियो में मैक्सिकन-अमेरिकी महिला का विरोध करते और उससे नस्ली टिप्पणी न करने का अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है.

Also Read: IRCTC Food Order: अब WhatsApp के जरिए आसानी से अपनी सीट पर मगवाएं खाना, Zoop ने लॉन्च किया नया फीजर
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

वीडियो में आरोपी महिला यह भी कहती नजर आ रही है कि ”मैं जहां भी जाती हूं… तुम भारतीय हर जगह मिल जाते हो. अगर भारत में जीवन बेहतरीन है तो तुम यहां क्यों हो.” इसके बाद वह अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए चिल्लाती है और भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ मारपीट करने लगती है. प्लानो पुलिस के अधिकारियों ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. उस पर हमला करने, शारीरिक चोट पहुंचाने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी से नाता रखने वाली रीमा रसूल ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ”यह बहुत भयावह है. उसके पास वास्तव में एक हथियार था और वह गोली चलाना चाहती थी… इस महिला के खिलाफ नस्ली अपराध का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.” (भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version