Thailand Cambodia Border Clash: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर चल रहे तनाव और हिंसक झड़पों के बीच भारतीय दूतावास ने थाईलैंड में रह रहे या वहां यात्रा करने की योजना बना रहे तो भारतीय नागरिकों के लिए शुक्रवार (25 जुलाई) को एक एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने नागरिकों को कुछ विशेष क्षेत्रों की यात्रा से बचने और आधिकारिक स्रोतों से लगातार जानकारी लेने की सलाह दी है.
Thailand Cambodia Border Clash: इन 7 प्रांतों में यात्रा से बचें
भारतीय दूतावास द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि भारत के नागरिकों को थाईलैंड के जिन सात प्रांतों की यात्रा से फिलहाल परहेज करना चाहिए, वे हैं उबोन राचथानी, सुरिन, सिसाकेत, बुरीराम, सा कैओ, चान्ताबुरी और त्राट. दूतावास ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया है आउट बताया थाईलैंड-कंबोडिया सीमा के पास की स्थिति को देखते हुए सभी भारतीय यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले थाईलैंड के आधिकारिक स्रोतों जैसे TAT न्यूज रूम से अद्यतन जानकारी प्राप्त करें.
पढ़ें: Shiv Temple: सावन में शिव मंदिर को लेकर दो देशों में छिड़ी युद्ध, जानें कहां हुई ये टकराव
In view of the situation near Thailand-Cambodia border, all Indian travelers to Thailand are advised to check updates from Thai official sources, including TAT Newsroom.
— India in Thailand (@IndiainThailand) July 25, 2025
As per Tourism Authority of Thailand places mentioned in the following link are not recommended for… https://t.co/ToeHLSQUYi
थाई सरकार ने 20 स्थानों पर लगाया प्रतिबंध
थाईलैंड की पर्यटन प्राधिकरण (Tourism Authority of Thailand) ने उन इलाकों की सूची भी साझा की है जहां यात्रा करना फिलहाल सुरक्षित नहीं माना जा रहा है. इन 20 स्थानों में भारत द्वारा बताए गए 7 प्रांत भी शामिल हैं. सरकार ने इन स्थानों पर आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
हेल्पलाइन नंबर और जानकारी के स्रोत
यात्रा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए थाई पर्यटन विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यात्रियों से कहा गया है कि वे जरूरत पड़ने पर TAT कॉल सेंटर 1672 पर संपर्क करें या संबंधित प्रांतीय कार्यालयों से जानकारी लें.
पढ़ें: Thailand Cambodia Conflict: मंदिर बना युद्ध का कारण? थाईलैंड-कंबोडिया में हालात बेकाबू
संघर्ष में अब तक 16 की मौत, हालात युद्ध जैसे
24 जुलाई (गुरुवार) को थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर हिंसक झड़प शुरू हुई थी. इस टकराव में अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक सैनिक और कुछ बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 15 सैनिक और 30 आम नागरिक घायल हुए हैं. हजारों की संख्या में लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथाम वेचयाचाई ने चेतावनी दी है कि मौजूदा हालात नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं. उन्होंने कहा यह घुसपैठ और आक्रामक कार्रवाई का मामला बन चुका है. स्थिति गंभीर है और पूर्ण युद्ध में तब्दील हो सकती है. अभी यह भारी हथियारों से हो रहा टकराव है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब