Shiv Temple: सावन में शिव मंदिर को लेकर दो देशों में छिड़ी युद्ध, जानें कहां हुई ये टकराव

Shiv Temple: एक प्राचीन शिव मंदिर पर कब्जे को लेकर दो पड़ोसी देशों के बीच सीमा विवाद हिंसक टकराव में बदल गया. मंदिर की ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक महत्व और अपूर्ण सीमा रेखा ने इस संघर्ष को और गहरा बना दिया है, जो अब अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय है.

By Govind Jee | July 24, 2025 7:40 PM
an image

Shiv Temple: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. रॉकेट हमलों और हवाई हमलों में नागरिकों की मौत ने हालात को और भड़का दिया है. थाईलैंड का आरोप है कि कंबोडिया ने जानबूझकर उसके नागरिक इलाकों और ढांचों को निशाना बनाया, वहीं कंबोडिया का दावा है कि थाई सेना ने उसकी सांस्कृतिक धरोहर के पास हमला किया.थाईलैंड ने  F-16 फाइटर जेट्स पे तैनीत कर दिए है. 

इस विवाद की जड़ें काफी पुरानी हैं खासकर सीमा पर स्थित 11वीं सदी के प्राचीन मंदिरों को लेकर. फ्रांसीसी उपनिवेश काल से चले आ रहे नक्शों की व्याख्या को लेकर दोनों देशों में मतभेद हैं. अब यह संघर्ष सिर्फ सीमित झड़प नहीं, बल्कि एक व्यापक सैन्य संघर्ष का खतरा बनता जा रहा है.इस टकराव से सिर्फ ये दो देश ही नहीं, पूरा दक्षिण-पूर्व एशिया प्रभावित हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि जल्द बातचीत और मध्यस्थता के जरिए हालात को संभाला जाए, वरना क्षेत्रीय शांति को गहरी चोट पहुंच सकती है.

Thailand Cambodia war: प्राचीन शिव मंदिर बना टकराव का केंद्र

यह विवाद तब सामने आया है जब आप समझ सकते हैं कि भारत में सावन का महीना चल रहा है और पूरे भारत में शिव की पूजा की जाती है, लेकिन इसी बीच दो एशियाई देशों, थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा पर स्थित प्राचीन हिंदू मंदिर ‘प्रसात ता मुएन थॉम’ को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में खमेर सम्राट उदयादित्यवर्मन द्वितीय ने करवाया था. 

यहां शिवलिंग प्राकृतिक चट्टान से बना है और संस्कृत शिलालेख भी उत्कीर्ण हैं, जो भारत की सांस्कृतिक पहुंच को दर्शाते हैं. यह मंदिर कंबोडिया के ओडर मींचे प्रांत और थाईलैंड के सुरिन प्रांत के बीच डांगरेक पर्वत की रणनीतिक दर्रे पर स्थित है. यह स्थान ऐतिहासिक खमेर राजमार्ग पर आता है, जो अंगकोर (कंबोडिया) को फिमाई (थाईलैंड) से जोड़ता था.

पढ़ें: Thailand Cambodia Conflict: मंदिर बना युद्ध का कारण? थाईलैंड-कंबोडिया में हालात बेकाबू

Shiv Temple: ऐतिहासिक विरासत और धार्मिक स्थल बना युद्धभूमि

इस क्षेत्र में ‘ता मुएन’ मंदिर समूह के तीन प्रमुख मंदिर हैं प्रासात ता मुएन थॉम (मुख्य मंदिर), प्रासात ता मुएन तोच (छोटा मंदिर) और प्रासात ता मुएन (विश्रामगृह मंदिर). ये मंदिर खमेर साम्राज्य के उत्कर्ष काल (9वीं-15वीं सदी) में बने थे. पहले ये शिव मंदिर रहे, बाद में खमेर साम्राज्य के बौद्ध बनने पर महायान बौद्ध धर्म के केंद्र बन गए.

Thailand Cambodia war in Hindi: सीमा विवाद की ऐतिहासिक जड़ें

कंबोडिया का दावा है कि यह इलाका खमेर साम्राज्य की सीमा में आता था, जबकि थाईलैंड इसे अपनी भूमि मानता है. फ्रांसीसी उपनिवेश काल के अधूरे नक्शों और अस्पष्ट सीमा रेखाओं के कारण यह विवाद बार-बार उभरता रहा है.

पढ़ें: भारत ने टॉप-5 एयरफोर्स क्लब में बनाई जगह, पाकिस्तान फिर मुंह ताकता रह गया

भारतीय संस्कृति की छाप

इन मंदिरों में पाए गए हिंदू देवी-देवताओं की नक्काशी, संस्कृत लेख और मंदिरों की वास्तुकला भारतीय गुप्तकालीन कला और दक्षिण भारत की पल्लव शैली से प्रभावित हैं. खमेर साम्राज्य ने शैव और वैष्णव परंपराओं को अपनाया था. ‘देवराज’ अवधारणा, जहां राजा को भगवान शिव या विष्णु का अवतार माना जाता था, भारतीय राजनीतिक दर्शन से मेल खाती है. वर्षों से खंडहर हो चुके ये मंदिर अब फिर से अंतरराष्ट्रीय चर्चा में हैं. युद्ध ने इन्हें न केवल राजनीतिक, बल्कि सांस्कृतिक चेतना का केंद्र भी बना दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version