Thailand Cambodia War : साल 2025 को युद्ध का साल माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि केवल सात महीनों में दुनिया ने तीन बड़े युद्ध देख लिये हैं. पहले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हुआ, फिर इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई छिड़ी. इसके बाद अब थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जंग शुरू हो गई है. गुरुवार सुबह को खबर आई कि दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर बड़े हमले कर रही हैं. कंबोडिया ने थाईलैंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में रॉकेट दागे, जबकि थाईलैंड की वायुसेना ने कंबोडिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए. इन हमलों में 11 लोगों की जान चली गई.
युद्ध की असली वजह एक विवादित क्षेत्र है, जो हिंदू धर्म से जुड़ा
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लड़ाई उत्तरी कंबोडिया और थाईलैंड की सीमा पर हो रही है, खासकर थाईलैंड के सुरीन और सीसाकेट राज्यों में जंग तेज होती नजर आ रही है. इस युद्ध की असली वजह एक विवादित क्षेत्र है, जो हिंदू धर्म से जुड़ा है. गुरुवार की सुबह कंबोडिया के एक ड्रोन की थाई सीमा पर मौजूदगी ने युद्ध की चिंगारी भड़काई. यह विवाद दोनों देशों के बीच अचानक जंग की वजह बन गई.
कहां है शिव मंदिर जिसकी वजह से है विवाद
11वीं सदी का प्रीह विहिहर मंदिर थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध का कारण बन गया है. यह मंदिर कंबोडिया के प्रीह विहार प्रांत और थाईलैंड के सिसाकेत प्रांत की सीमा पर मौजूद है. 1962 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने फैसला दिया था कि यह मंदिर कंबोडिया का है, लेकिन आसपास की 4.6 वर्ग किलोमीटर जमीन पर दोनों देश दावा करते नजर आते हैं. थाईलैंड इसे अपनी जमीन मानता है, जबकि कंबोडिया भी इसे अपना हिस्सा कहता है. यह मंदिर खमेर सम्राट सूर्यवर्मन ने 11वीं सदी में भगवान शिव के लिए बनवाया था. समय के साथ यह मंदिर सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद, राजनीति और सैन्य ताकत का भी प्रतीक बन गया है. मंदिर में शिवलिंग और भगवान शिव के द्वारपाल भी हैं.
यह भी पढ़ें : Thailand Cambodia Conflict: मंदिर बना युद्ध का कारण? थाईलैंड-कंबोडिया में हालात बेकाबू
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच गोलाबारी
थाईलैंड और कंबोडिया ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और तोप से गोले दागे. यही नहीं रॉकेट से हमले किये गये. थाईलैंड ने भी हवाई हमले किए. गुरुवार सुबह झड़पें शुरू होने पर एक वीडियो में थाईलैंड के ग्रामीणों को अपने घरों से भागते हुए देखा जा सकता है. थाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सुरसंत कोंगसिरी ने बताया कि सीमा पर कम से कम छह इलाकों में झड़पें जारी हैं. ये झड़पें बुधवार को सीमा पर एक बारुदी सुरंग में विस्फोट के बाद शुरू हुईं, जिसमें थाईलैंड के पांच सैनिक घायल हो गए और बैंकॉक ने कंबोडिया में अपने राजदूत को वापस बुला लिया तथा कंबोडिया के राजदूत को निष्कासित कर दिया. थाईलैंड ने भी अपने नागरिकों से कंबोडिया छोड़ने का अनुरोध करते हुए सभी भूमि सीमा चौकियों को सील कर दिया है.