सुरंग बनाकर दुकान में घुसे चोर, लॉकडाउन खत्म होने से एक दिन पहले हजारों की शराब गटकी

जोहानिसबर्ग: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे 66 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले शहर में कुछ चोर सुरंग बना कर एक शराब की दुकान में घुस गए और वहां से शराब की चोरी कर ली. चोर वहां से 3,00,000 रैंड (करीब 18000 अमेरिकी डॉलर) की शराब लेकर फरार हो गए

By Agency | June 2, 2020 11:03 AM
an image

जोहानिसबर्ग: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे 66 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले शहर में कुछ चोर सुरंग बना कर एक शराब की दुकान में घुस गए और वहां से शराब की चोरी कर ली. चोर वहां से 3,00,000 रैंड (करीब 18000 अमेरिकी डॉलर) की शराब लेकर फरार हो गए, जो दुकान के मालिक ने सोमवार सुबह दुकान खुलने के बाद बेचने के लिए रखी थी.

देश में मार्च से लगे कड़े लॉकडाउन के कारण शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. दुकान के मालिक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान हो गई है. वे 10 दिन पहले भी दुकान पर आए थे. उन तक पहुंचने के संबंध में कोई भी जानकारी देने के लिए 50,000 रैंड का इनाम रखा गया है.

Also Read: Corona के गंभीर मरीजों को स्वस्थ कर रही यह दवा, भारत में भी इस्तेमाल करने की मिली मंजूरी

देश में शराब की दुकानों पर बढ़ रही चोरियों की वारदातों की वजह से इन दुकान मालिकों ने सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं. लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है, इसलिए इसे चोरी करके काला बाजार में 10 गुना दाम पर बेचा जा रहा है.

Posted By: Amitabh Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version