IS Top Commander Killed: तालिबान ने एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट (IS) के खुरासान सैन्य प्रमुख कारी फतेह को मार गिराया है. इस बात की जानकारी देते हुए तालिबान ने बताया कि- उनके सुरक्षा फोर्सेज ने राजधानी काबुल में कई ठिकानों पर रात भर आतंकवादी विरोधी जांच अभियान और छापेमारी चलाया. इस छापेमारी के दौरान फाॅर्स ने इस्लामिक स्टेट के 2 प्रमुख कमांडरों को मार गिराया गया है. इनमें से एक कारी फतेह है. संयुक्त राज्य अमेरिका के द्वारा पेश की गयी एक रिपोर्ट के बाद तालिबान की यह घोषणा सामने आयी है. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पेश किये गए रिपोर्ट में बताया गया है कि- अफ़ग़ानिस्तान में करीबन 3,000 से ज्यादा IS लड़ाके एक्टिव हैं और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें