Tourist Boat Accident: पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 मरे, जानें कहां हुआ ये हादसा

Tourist Boat Accident: अचानक आए तूफान में पर्यटकों से भरी नाव पलट गई. बचाव टीम ने कुछ लोगों को बचाया, लेकिन कई अभी भी लापता हैं. इस दर्दनाक हादसे में 34 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तलाश और बचाव जारी है.

By Govind Jee | July 19, 2025 11:04 PM
an image

Tourist Boat Accident: वियतनाम के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थल हा लॉन्ग बे में शनिवार दोपहर आई तेज आंधी-तूफान में एक पर्यटक नाव वंडर सी पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग अब भी लापता हैं. हादसे के वक्त नाव में 48 यात्री और 5 क्रू सदस्य सवार थे. सभी वियतनाम के ही नागरिक थे. इस दुर्घटना की पुष्टि एपी न्यूज और वीएनएक्सप्रेस जैसे प्रमुख मीडिया संगठनों ने की है.

Tourist Boat Accident: अचानक तूफान में पलटी नाव

शनिवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ा और तेज़ आंधी के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान पर्यटकों को लेकर जा रही “वंडर सी” नाव समुद्र में पलट गई. नाव में बैठे सभी लोग वियतनामी नागरिक थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे. अधिकतर पर्यटक राजधानी हनोई से आए थे.

पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं

11 लोगों को जिंदा बचाया गया

बचाव दल ने तेज लहरों के बीच 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. शुरुआत में यह संख्या 12 बताई गई थी, लेकिन बाद में वीएनएक्सप्रेस ने इसे संशोधित कर 11 बताया. बचने वालों में एक 14 साल का लड़का भी शामिल है, जो करीब चार घंटे तक नाव के अंदर हवा से भरी जगह में फंसा रहा.

सभी शव घटनास्थल से बरामद

अब तक की गई तलाशी में 34 शवों को बाहर निकाला गया है. लापता 8 लोगों की तलाश अभी भी चल रही है. कुछ रिपोर्ट्स में लापता लोगों की संख्या 23 भी बताई जा रही है, लेकिन वियतनामी प्रशासन ने लापता की पुष्टि 8 लोगों के रूप में की है.

वियतनाम के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि “विफा” नामक एक उष्णकटिबंधीय तूफान अगले सप्ताह हा लॉन्ग बे और उत्तरी क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है. इससे फिर से तेज़ बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई जा रही है.

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने हादसे पर दुख जताया है और जांच के आदेश जारी किए हैं. सरकार ने राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने और लापता लोगों की तलाश में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: हाय रे कलयुग! सेप्टिक टैंक में मिले 800 मासूम बच्चों के शव, जानें किस देश का है दिल दहला देने वाला कांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version