Train Accident : ट्रेन दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार, डिब्बे जंगल में जाकर गिरे, देखें डरावना वीडियो

Train Accident : जर्मनी से ट्रेन एक्सिडेंट की खबर आई. पटरियों से उतरी ट्रेन की ताकत इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे ट्रैक से बाहर निकलकर जंगल में गिर गए. एक डिब्बा अपनी तरफ गिरा हुआ था और उसकी छत भी फट चुकी थी. हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | July 28, 2025 7:17 AM
an image

Train Accident : जर्मनी के दक्षिण-पश्चिमी राज्य बाडेन-वुर्टेमबर्ग में रविवार शाम करीब 6:10 बजे एक ट्रेन दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए. यह हादसा फ्रांस की सीमा के नजदीक बीबेराच जिले में हुआ. न्यूज एजेंसी एएफपी ने हादसे को लेकर जानकारी दी है. जर्मन मीडिया के अनुसार, डॉएचे बान की एक रीजनल एक्सप्रेस ट्रेन सिग्मारिंगेन से उल्म जा रही थी, जब उसका दो डिब्बा पटरी से उतर गया. स्टुटगार्ट में संघीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, “डॉएचे बान की क्षेत्रीय एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.” दुर्घटना के समय ट्रेन में लगभग 100 लोग सवार थे. फायरफाइटर और बचाव टीम समेत इमरजेंसी सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं. उन्होंने मलबे को हटाकर फंसे हुए यात्रियों को बचाने का काम शुरू किया.

ट्रेन के डिब्बे आसपास के जंगल में गिर गए

सामने आए वीडियो क्लिप्स में बचाव कर्मी राहत बचाव करते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे से जोर-जोर से चीखें सुनाई दे रही थीं, जो दुर्घटना के बाद मची अफरा-तफरी और डर को दर्शा रहीं हैं. ट्रेन के डिब्बे आसपास के जंगल में गिर गए. एक डिब्बा अपनी तरफ गिरा हुआ था और उसकी छत फटी हुई नजर आ रही थी. ये डिब्बे पेड़ों के बीच जंगल की ढलान पर फंसे हुए पाए गए.

जर्मनी के चांसलर की आई प्रतिक्रिया

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने ट्रेन हादसे को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “बिबेराख में हुआ ट्रेन हादसा मुझे झकझोर गया है. मैं गृह मंत्री और परिवहन मंत्री के संपर्क में हूं. बचाव कार्य में हर संभव मदद दी जा रही है. हम पीड़ितों के लिए शोक व्यक्त करते हैं. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.” उन्होंने हालात पर करीबी नजर बनाए रखने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें : Watch Video : डीजल से भरी ट्रेन में सुबह–सुबह लगी आग, मचा हड़कंप, देखें भयावह वीडियो

जर्मनी में हुए ट्रेन हादसे की वजह क्या?

जर्मनी में हुए ट्रेन हादसे को लेकर अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह दुर्घटना भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से हुई हो सकती है. बाडेन-वुर्टेमबर्ग के गृह मंत्री थॉमस स्ट्रोब्ल हादसे की जगह पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा, “यहां भारी वर्षा हुई थी, इसलिए यह पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता कि बारिश और उससे जुड़े भूस्खलन हादसे की वजह हो सकते हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version