पाकिस्तानी मीडिया का दावा, छह भारतीय विमान मार गिराए
ट्रंप के इस बयान के बाद पाकिस्तानी मीडिया में खलबली मच गई. प्रमुख अखबार डॉन ने दावा किया कि हवाई संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने भारत के पांच से छह लड़ाकू विमान मार गिराए थे. बाद में यह संख्या छह बताई गई. हालांकि, पाकिस्तान ने अपने किसी भी विमान के गिरने की बात आज तक स्वीकार नहीं की, जबकि अंतरराष्ट्रीय रक्षा विश्लेषकों ने इसके उलट तथ्य उजागर किए हैं. पाक मीडिया ने यह भी स्वीकार किया कि भारत ने उनके तीन महत्वपूर्ण एयरबेस को निशाना बनाया था, यह बात खुद पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानी थी. बावजूद इसके, पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के हमलों को नकारते हुए बताकर अपनी जनता को गुमराह करता रहा.
पढ़ें: पाकिस्तान-बांग्लादेश के इतिहास में क्या पढ़ाया जाता है? कोई महान, कोई कट्टर!
Trump Claims India Pakistan Shot Down 5 Jets: भारत का पलटवार
भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में स्पष्ट किया गया था कि संघर्ष के शुरुआती दिनों में नुकसान के बाद भारत ने रणनीति में बदलाव किया और युद्धविराम से पहले निर्णायक बढ़त हासिल की. भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया, जिनमें रहीम यार खान जैसे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ठिकाने शामिल थे. भारत ने यह भी दावा किया कि उसने पाकिस्तान के कई आधुनिक विमानों को मार गिराया, जबकि पाकिस्तान अब तक अपनी क्षति को छिपाता रहा है.
पढ़ें: हाय रे कलयुग! सेप्टिक टैंक में मिले 800 मासूम बच्चों के शव, जानें किस देश का है दिल दहला देने वाला कांड
एयर चीफ मार्शल और डोभाल का बड़ा बयान
10 मई को, भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के कुछ दिनों बाद एयर चीफ मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के कई आधुनिक फाइटर जेट को आसमान में ढेर किया, लेकिन संख्या का खुलासा नहीं किया गया. उधर, पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने पुराने रवैये के अनुसार बयान जारी कर कहा कि उसे कोई खास नुकसान नहीं हुआ और केवल एक विमान को “मामूली क्षति” हुई. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेशों में फैल रही फर्जी खबरों को नकारते हुए कहा, मुझे एक तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नुकसान हुआ हो. विदेशी मीडिया जानबूझकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रही है.