Trump Slaps Tariff After Pakistan Oil Deal in Hindi: पाकिस्तान के लिए दोहरी खबर
30 जुलाई (बुधवार) को ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ ‘तेल क्षेत्र’ में साझेदारी की बात की थी. उन्होंने Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार को विकसित करेंगे. ट्रंप ने इस समझौते को “महत्वपूर्ण ऊर्जा साझेदारी की शुरुआत बताया. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कौन सी कंपनी इस परियोजना का नेतृत्व करेगी.
टैरिफ घटा, पर झटका बरकरार
एक दिन बाद, 31 जुलाई (गुरुवार) को ट्रंप ने पाकिस्तान पर 19% आयात शुल्क लगा दिया है. यह पहले की 29% की दर से कम जरूर है, लेकिन यह कदम तब चौंकाने वाला लगा जब हाल ही में दोनों देशों के बीच एक नया व्यापारिक समझौता हुआ था. दक्षिण कोरिया के साथ हुई डील में ट्रंप ने 15% टैरिफ लगाया है, जबकि अमेरिकी उत्पादों को छूट दी गई है.
पढ़ें: अमेरिका का टैरिफ धमाका, 1 अगस्त से चीन-ब्राजील समेत कई देशों पर भारी शुल्क
पाकिस्तानी ने ऐतिहासिक समझौता बताया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इसे “ऐतिहासिक समझौता” करार दिया और कहा कि यह द्विपक्षीय संबंधों में एक नई शुरुआत है. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, यह समझौता पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगज़ेब और अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक के बीच हुई बातचीत के बाद हुआ.
अमेरिका की रणनीति
ट्रंप ने टैरिफ को “अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बनाने वाला कदम” बताया. उन्होंने पूर्व अमेरिकी नेताओं को “मूर्ख, दयनीय और भ्रष्ट” कहकर उनकी नीतियों को कोसा. ट्रंप ने दावा किया कि उनके टैरिफ ने अमेरिका को वैश्विक व्यापार में ताकतवर बनाया है.
इसे भी पढ़ें: ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे पाकिस्तान ने ठगा नहीं – ट्रंप को भी फंसा लिया ‘तेल वाले खेल’ में!