Trump Tariffs : चीन है दुश्मन नंबर-1! डोनाल्ड ट्रंप ने 75 दोस्तों के लिए टैरिफ पर लगाया 90 दिन का ब्रेक

Trump Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को जोरदार झटका दिया है. अधिकांश देशों के टैरिफ में कटौती उन्होंने की जबकि चीन पर सामानों पर टैक्स की दर बढ़ाकर 125% कर दी है. यह बदलाव तुरंत लागू कर दिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने जानें अन्य देशों को लेकर क्या कहा?

By Amitabh Kumar | April 10, 2025 6:32 AM
an image

Trump Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि बाजार में मंदी के बीच वह 90 दिनों के लिए अधिकांश देशों के टैरिफ में कटौती कर रहे हैं, लेकिन वह चीन पर टैरिफ बढ़ा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एपी ने इस संबंध में खबर दी है. जहां, ट्रंप ने 75 देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों की छूट अवधि की घोषणा के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद जागी है. वहीं ट्रंप ने अब चीन से आने वाले सामानों पर टैक्स की दर बढ़ाकर 125% कर दी है, और यह बदलाव तुरंत लागू हो गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि चीन दुनिया के बाजारों के प्रति ठीक व्यवहार नहीं कर रहा है. इसके अलावा, उन्होंने कुछ देशों को 90 दिनों की छूट देने की भी बात कही है, यानी उन देशों को फिलहाल टैरिफ नहीं देना होगा.

चीन पर 125% टैरिफ लागू कर दिया ट्रंप ने

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “चीन ने जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ व्यवहार किया है, वह ठीक नहीं है. इसी कारण मैंने फैसला किया है कि चीन से आने वाले उत्पादों पर अमेरिका अब 125% का टैरिफ तुरंत लागू करेगा. मुझे उम्मीद है कि चीन जल्द ही समझेगा कि अब अमेरिका और बाकी देशों का फायदा उठाना न तो बर्दाश्त किया जाएगा और न ही यह आगे चल पाएगा.”

यह भी पढ़ें : आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

अन्य देशों को 90 दिनों के लिए टैरिफ में राहत

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के प्रति 75 से ज्यादा देशों के सहयोगात्मक रवैये नजर आ रहा है. इसे देखते हुए उन्होंने 90 दिनों की “छूट अवधि” (PAUSE) का ऐलान किया है. इस दौरान इन देशों पर लगाए गए ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ को घटाकर 10% कर दिया गया है. ट्रंप ने बताया कि इन देशों ने अमेरिकी सरकार के अलग-अलग विभागों से संपर्क कर व्यापार, टैरिफ, मुद्रा में गड़बड़ी और गैर-आर्थिक टैरिफ जैसे मसलों पर बातचीत कर समाधान निकालने की इच्छा जताई है. ट्रंप ने यह भी कहा कि इन देशों ने अमेरिका के खिलाफ कोई विरोधी कदम नहीं उठाया है.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1030_post_3374263
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version