Tsunami Warning: कैलिफोर्निया में अबतक आ चुके हैं 150 से अधिक सुनामी, भूकंप के तेज झटके से दहशत
Tsunami Warning: कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. हालांकि उसे तुरंत वापस भी ले लिया गया. अबतक यहां सैकड़ों सुनामी आ चुके हैं.
By ArbindKumar Mishra | December 7, 2024 8:06 PM
Tsunami Warning: कैलिफोर्निया में गुरुवार 5 दिसंबर को 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी. लेकिन कुछ ही समय बाद मौसम विभाग ने उसे रद्द कर दिया. जिसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली.
भूकंप के तेज झटके से कांप उठा कैलिफोर्निया
गुरुवार को कैलिफार्निया के हम्बोल्ट काउंटी में सुबह-सुबह करीब 10:44 बजे 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि कुछ सेकंड तक धरती हिलती रही. स्थानिय लोगों ने बताया, उन्हें ऐसा लग रहा था कि वो झूले में झूल रहे हैं. भूकंप के बाद सुनामी का खतरा मंडराने लगा. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र फेरंडेल के पश्चिम में था.