Istanbul Blast: इस्तांबुल में खचाखच भरी सड़क पर हुआ भीषण विस्फोट, 6 लोगों की मौत, 53 घायल

Istanbul Blast: इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले इस्तिकलाल एवन्यू में रविवार को हुए भीषण विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत होने और 53 के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है.

By Samir Kumar | November 13, 2022 8:21 PM
an image

Istanbul Blast: तुर्की में इस्तांबुल शहर के भीड़-भाड़ वाले इस्तिकलाल एवन्यू में रविवार को भीषण विस्फोट हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 53 लोग घायल बताए जा रहे हैं. तुर्की के मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस एवं दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. वहीं, पुलिस ने भी राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

विस्फोट का कारण साफ नहीं

विस्फोट का कारण साफ नहीं है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है. धमाके के समय मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और एंबुलेंस आदि बुलाई गई. इधर, पुलिस धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO

तुर्की की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट शाम 4 बजकर 20 मिनट (1330 जीएमटी) पर हुआ. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धमाके के समय लोग व्यस्त सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में एक जोरदार धमाका सुना जा सकता है, जिसके बाद पैदल चलने वालों को बचने के लिए दौड़ते देखा जा सकता है. विस्फोट के समय ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक आग का गोला देखा जा सकता है. जिसे देखकर पैदल चलने वाले लोग अचानक मुड़ जाते हैं. जबकि, पहले वह सड़क पर टहल रहे थे. इसके अलावा कई लोग डर कर भागते दिख रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, एक ट्वीट में इस्तांबुल के गवर्नर ने कहा है कि सिटी सेंटर में विस्फोट के बाद कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं.

https://twitter.com/AmichaiStein1/status/1591787584916803585

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version