दक्षिण पूर्वी तुर्किये और दक्षिणी सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अबतक 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि 7000 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. हजारों की संख्या में इमारतें ध्वस्त हो गयी हैं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं.
मच सकती है भूकंप से और भी तबाही, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट
तुर्किये और सीरिया में भूकंप का खतरा अभी टला नहीं है. भूकंप उपरांत झटके अब भी महसूस किए जा रहे हैं. वैज्ञानिकों ने आफ्टरशॉक को लेकर अलर्ट जारी किया है. विशेषज्ञों के अनुसार जबभी ज्यादा तीव्रता का भूकंप आता है, तो उसके बाद भूकंप के कई और झटके महसूस किये जाते हैं.
आफ्टरशॉक को वैज्ञानिक और भी खतरनाक बताते हैं. बताया जा रहा है, भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6.6 की तीव्रता का था. तुर्किये के आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि यह अलग भूकंप था और झटके के बाद दर्जनों और झटके आने की आशंका है.
Turkey Earthquakeभूकंप के केंद्र सीरियाई सीमा से 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था
भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किए गए. इसका केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था. भूकंप सीरिया के उस क्षेत्र में आया जहां एक दशक से अधिक समय से गृह युद्ध जारी है और प्रभावित इलाका सरकार और विद्रोहियों में बंटा हुआ तथा उनके चारों ओर रूस समर्थित सरकारी सेनाएं तैनात हैं.
तुर्किये वाले इलाके में संघर्ष की वजह से लाखों शरणार्थी बसे हुए हैं. विरोधियों के कब्जे वाले सीरियाई इलाके में लड़ाई की वजह से विस्थापित 40 लाख लोग रह रहे हैं. इनमें से कई उन इमारतों में रह रहे थे जो पहले से ही बमबारी की वजह से क्षतिग्रस्त थे. व्हाइट हेलमेट नामक विपक्षी आपात संगठन ने एक बयान में कहा कि सैकड़ों परिवार मलबे में दबे हैं.
सीरिया में भूकंप से 3000 इमारतें ध्वस्त
सीरिया के अल्लेपो और हामा शहर से लेकर तुर्किये के दियारबाकीर तक इमारतों के ध्वस्त होने की सूचना है. राष्ट्रपति ने बताया कि भूकंप से करीब 3000 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. उपराष्ट्रपति ने बताया कि भूमध्य सागरीय तटीय शहर इस्कानदेरोन में एक अस्पताल ध्वस्त हो गया लेकिन हताहतों की संख्या की तत्काल जानकारी नहीं मिली है.
तुर्की में भूकंप से 1000 से अधिक लोगों की मौत, सीरिया में संख्या 370 हुई
तुर्किये के मुताबिक भूकंप से देश के 10 प्रांतों में 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 7000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सीरिया में भूकंप से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है और करीब 1000 अन्य घायल हुए हैं.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब