Turkey Earthquake: राहत अभियान के दौरान मलबे से जीवित निकाले गए मासूम बच्चे, मृतकों की संख्या 25 हजार के पार

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में बीते दिनों आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हजार से ज्यादा हो गई है. मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है.

By Samir Kumar | February 11, 2023 12:55 PM
feature

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में बीते दिनों आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हजार से ज्यादा हो गई है. मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है. इस बीच, दुनियाभर के देशों से राहत और बचाव दल प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं. भारत उन देशों में रहा जिसने सबसे पहले अपनी टीमों को रवाना किया. बताते चलें कि भारत ने मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त अभियान चलाया हुआ है.

लोगों को ढूंढ कर निकाल रहे बचावकर्मी

तुर्की में भूकंप के बाद से जारी बचाव अभियान के दौरान बचावकर्मी लोगों को ढूंढ कर निकाल रहे हैं. मलबे में कई दिनों तक भूखे-प्यासे और न हिल पाने की स्थिति में फंसे लोगों में किसी बचावकर्मी को अपनी तरफ पहुंचता देखकर जिंदा बच पाने की उम्मीद जाग रही है. भूकंप से कराहते तुर्की में मौत को मात देने वाली कई कहानियां सामने आ रही है.

बचावकर्मियों ने मलबे से 10 दिन के मासूम को निकाला

भूकंप के तीन दिन बीत जाने के बाद भी बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे से चमत्कारी रूप से एक 10 दिन के बच्चे और उसकी मां को जीवित निकाला है. यागिज उल्स नाम के इस बच्चे को हाटे के दक्षिणी प्रांत में एक क्षतिग्रस्त इमारत से बचाया गया. इंशाअल्लाह कहते हुए बचावकर्मी सावधानी से मलबे के नीचे पहुंचे और बच्चे को निकालकर अपनी टीम के सदस्यों को सौंप दिया. बच्चे को तुरंत थर्मल कंबल में लपेटा गया और समंदाग शहर के एक चिकित्सा क्षेत्र केंद्र में ले जाया गया. तुर्की की आपदा एजेंसी के एक वीडियो में दिखाया गया है कि कर्मचारियों ने उसकी मां को भी निकालकर स्ट्रेचर पर लेटाया हुआ था, जो हल्के होश में थी.


2 साल के मासूम को बचाया गया

वहीं, नूरदागी में इस्केंडरुन के पास एक स्पेनिश बचावकर्मी ने दो साल के बच्चे को बामुश्किल मलबे से निकालते हुए कहा, I got him, I got him, let’s go. इसके बाद, स्पैनिश मिलिट्री इमर्जेंसी यूनिट (UMI) के सैनिकों की एक टीम ने बच्चे को एक गर्म तंबू में ले जाने के लिए एक ह्यूमन चेन बनाई और सुरक्षित वहां पहुंचाया. कुछ ही समय बाद उन्होंने उसकी 6 वर्षीय बहन एलिफ और फिर उसकी मां को भी बचाकर बाहर निकाला.

मृत मां की नाल से जुड़ा था नवजात, सुरक्षित निकाला गया

सीरियाई मीडिया ने बताया कि विनाशकारी भूकंप में एक गर्भवती महिला अपने घर के मलबे में फंस गई और उसे लेबर पेन शुरू हो गया. महिला ने मलबे में ही एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को चिकित्सकों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया. बच्चे को जब पाया गया तो वह अपनी मां के शरीर से नाल से जुड़ा हुआ था. हालांकि, उसकी मां को नहीं बचाया जा सका.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version