क्या है नया गोल्डन वीजा मॉडल?
अब तक दुबई का गोल्डन वीजा प्राप्त करने के लिए भारतीय नागरिकों को या तो कम से कम 20 लाख AED (करीब ₹4.66 करोड़) की संपत्ति में निवेश करना होता था या फिर UAE में बड़ा व्यापारिक निवेश करना पड़ता था. लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत ₹23.30 लाख (1 लाख AED) की फीस देकर योग्य भारतीय आजीवन गोल्डन वीजा पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें.. Donald Trump Security Lapse Video: ट्रंप के सिर पर मंडराया खतरा, नो-फ्लाई जोन में घुसा विमान, देखें वीडियो
भारत और बांग्लादेश को मिला पहला मौका
UAE सरकार ने इस पायलट प्रोग्राम के लिए भारत और बांग्लादेश को चुना है. भारत में इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी रयाद ग्रुप नाम की परामर्श कंपनी को सौंपी गई है. कंपनी के प्रबंध निदेशक रयाद कमल अयूब ने बताया कि पहले तीन महीनों में ही 5,000 से अधिक भारतीयों के आवेदन की संभावना है.
कैसे होगा आवेदन?
आवेदन के लिए UAE नहीं जाना होगा. पूर्व-अनुमोदन की प्रक्रिया भारत से ही पूरी की जा सकती है. आवेदन रयाद ग्रुप के वन वास्को सेंटर, ऑनलाइन पोर्टल, पंजीकृत कार्यालयों या कॉल सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें.. प्राइवेट जेट, लक्जरी कारों के मालिक एमएस धोनी की कितनी है संपत्ति, रिटायरमेंट के बाद कहां से करते हैं करोड़ों की कमाई
यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert: 7,8,9,10,11,12 और 13 जुलाई तक बहुत भारी बारिश, गरज-चमक के साथ आफत की बरसात, अलर्ट जारी