UK Riots Update: दंगों की आग में ब्रिटेन, कई शहर चपेट में, ऐक्शन में PM कीर स्टार्मर
UK Riots Update: यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन में प्रवासी विरोधी दक्षिणपंथी समूहों से जुड़ी हिंसा और हिंसक झड़प का गतिरोध लगातार जारी है.
By Aman Kumar Pandey | August 5, 2024 11:14 AM
UK Riots: यूनाइटेड किंगडम यानीब्रिटेन में प्रवासी विरोधी दक्षिणपंथी समूहों से जुड़ी हिंसा और हिंसक झड़प का गतिरोध लगातार जारी है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक करीब 100 लोगों को अरेस्ट किया है. वहीं इस हिंसा मामले में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने आला अफसरों को चरमपंथी तत्वों और समूहों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
ब्रिटेन की गृहमंत्री ने दी चेतावनी (Britain Riots)
शनिवार 3 अगस्त को चरमपंथियों ने ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, लिवरपूल, हल, बेलफास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर में पथराव किया. पटाखे भी फेंके गए. इसके अलावा उन्होंने उस होटल की खिड़कियों को भी तोड़ा जहां देश में शरण चाहने वाले लोग ठहरे हुए थे. ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेट कूपर ने चेतावनी देते हुए हिंसक भीड़ से कहा कि वे इस तरह के हिंसा और आपराधिक अव्यवस्था की कीमत चुकाएंगे.
पूरे ब्रिटेन में प्रदर्शन होने की आंशका
पूरे ब्रिटेन में दक्षिणपंथी गुट की ओर से प्रदर्शन होने की आशंका है, साथ ही इसके जवाब में भी प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है. दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं का पूरे ब्रिटेन में नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारियों से आमना-सामना इससे पहले भी हो चुका है. आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट से लेकर ब्रिटेन के लिवरपूल और ब्रिस्टल तक हिंसक घटना देखने को मिले.
मर्सीसाइड पुलिस ने इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लिवरपूल में करीब 300 लोग हिंसा में शामिल थे. उन्होंने एक सामुदायिक इकाई में आग लगा दी गई. इस सामुदायिक इकाई को देश के सबसे वंचित वर्गों में से एक को सहायता प्रदान करने के लिए पिछले साल खोला गया था.
ब्रिटेन के PM ने हमले की निंदा की
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शरणार्थियों के लिए बने होटल पर हिंसक भीड़ द्वारा की गई हमले की कड़ी निंदा की है. कीर स्टार्मर ने रविवार 4 अगस्त को दोपहर 10 डाउनिंग स्ट्रीट से दिए गए एक बयान कहा कहा कि हम इन गुंडों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए जो भी करना होगा वो करेंगे.