Watch Video : छोटे से देश यूक्रेन ने कैसे रूस को किया धुआं–धुआं, हमले का खतरनाक वीडियो आया

Watch Video : रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के द्वार किए गए हमलों की पुष्टि की है. मंत्रालय ने कहा कि देश भर में 5 एयरबेसों को निशाना बनाया गया, हालांकि यह भी कहा गया कि हमलों को "सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया." हमले का वीडियो सामने आया है. देखें कितना खतरनाक है ये वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 2, 2025 1:19 PM
an image

Watch Video : यूक्रेन ने रविवार को रूस के सैन्य हवाई ठिकानों पर सबसे बड़े ड्रोन हमले को अंजाम दिया. यूक्रेन ने लगभग 34% रणनीतिक क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया. “स्पाइडर वेब” नामक इस ऑपरेशन के लिए महीनों की सावधानीपूर्वक प्लान तैयार किया गया. रूसी क्षेत्र में ड्रोनों  को गुप्त रूप से ले जाया गया. इस ऑपरेशन को “शानदार ऑपरेशन” बताते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, “एक शानदार ऑपरेशन किया गया. इसकी तैयारी में डेढ़ साल से ज्यादा का समय लगा.” इस बीच हमले का वीडियो सामने आया जिसे देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है हमले में कितना नुकसान पहुंचा होगा?  देखें वीडियो

ट्रक में छिपाकर रूस पहुंचाए गए ड्रोन

रूस के हमलों के जवाब में यूक्रेन ने एक बार फिर ड्रोन का इस्तेमाल किया है. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने बताया कि “ऑपरेशन स्पाइडर वेब” के तहत ड्रोन को ट्रकों में छिपाकर रूस की सीमा के अंदर भेजा गया. इन ड्रोन को लकड़ी के केबिनों की छत के नीचे छिपाया गया था. जैसे ही हमला शुरू करना था, ट्रकों की छतें खोली गईं और ड्रोन ने रूसी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

ऑपरेशन ‘स्पाइडर वेब’ में 41 रूसी विमानों को निशाना बनाया गया

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस को काफी नुकसान हुआ है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसने क्रूज मिसाइलों से लैस रूस के 34% रणनीतिक बमवर्षक विमानों को नष्ट कर दिया है, जिससे नुकसान का अनुमान 7 बिलियन डॉलर है. यूक्रेन की एसबीयू सुरक्षा सेवा के एक सूत्र के अनुसार, ड्रोन हमलों में 41 रूसी विमान नष्ट किए गए. टारगेट में टीयू-95 और टीयू-22 स्ट्रैटेजिक बॉम्बर, ए-50 रडार डिटेक्शन और कमांड विमान शामिल थे.

रूस ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ बताया

रूस ने इसे “आतंकवादी हमला” बताते हुए एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया, “इवानोवो, रियाजान और अमूर क्षेत्रों में सैन्य हवाई अड्डों पर सभी आतंकवादी हमलों को विफल कर दिया गया.” विश्लेषकों का मानना ​​है कि ये हमले इस्तांबुल में होने वाली शांति वार्ता के दूसरे दौर से ठीक पहले मास्को पर दबाव बढ़ाने के लिए जेलेंस्की द्वारा किया गया एक रणनीतिक कदम हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Ukraine Attack on Russia : 1 साल 6 महीने 11 दिन, ऐसे यूक्रेन ने रूस में मचाई तबाही

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा–यूक्रेनी “पावुतिना” (मकड़ी का जाल) अभियान रूस के चार रणनीतिक विमानन एयरबेस पर एक साथ शुरू किया गया हमला है, जिसने कथित तौर पर 4 (चार) एयरबेस पर 40 (चालीस) रणनीतिक बमवर्षक विमानों को नष्ट कर दिया है. कार्गो ट्रकों से ड्रोन लॉन्च किए गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version