Ukraine Russia War: यूक्रेन ने ‘पुतिन के किले’ में मचाई तबाही, मॉस्को पर 34 ड्रोन से किया हमला
Ukraine Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. इस बीच रविवार को यूक्रेन मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है.
By ArbindKumar Mishra | November 10, 2024 5:54 PM
Ukraine Russia War: रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन जोरदार पलटवार किया है. यूक्रेन ने मॉस्को पर 34 ड्रोन से हमला बोला है. इसे 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है. यूक्रेन के हमले से मॉस्को पर भारी तबाही मची है.
यूक्रेन के हमले से रूस में कई उड़ानें रद्द
यूक्रेन के ड्रोन अटैक के कारण रूस के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ड्रोन हमले के कारण कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया.
यूक्रेन ने 32 रूसी ड्रोन को मार गिराया
इससे पहले यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया था कि 10 यूक्रेनी क्षेत्रों में 32 रूसी ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि 18 खुद गिर गए.
यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है. शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन के ओडेसा और खार्किव में जोरदार हमला किया. जिसमें एक अपार्टमेंट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. रूस ने हवाई अभियान को तेज कर दिया है. इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि सात रूसी क्षेत्रों में 50 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराये गए.