Ukraine New Prime Minister: यूक्रेन में एक बड़ा राजनीतिक फेरबदल देखने को मिल रहा है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को यूलिया स्विरीडेन्को को देश की अगली प्रधानमंत्री के तौर पर नामित किया है. यदि संसद से उन्हें मंजूरी मिल जाती है, तो वे यूलिया तिमोशेंको के बाद यूक्रेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बन जाएंगी.
यूलिया की नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है क्योंकि संसद में बहुमत राष्ट्रपति जेलेंस्की के पास है. जेलेंस्की ने मौजूदा प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल को देश का नया रक्षा मंत्री बनाने का प्रस्ताव भी दिया है. राष्ट्रपति के अनुसार, श्मिहाल इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त हैं.
युद्धकाल में निभाई थी बड़ी जिम्मेदारी (Ukraine New Prime Minister Yulia Svyrydenko)
यूलिया स्विरीडेन्को फिलहाल यूक्रेन की पहली उप प्रधानमंत्री और इकॉनमी मंत्री हैं. युद्ध के दौरान उन्होंने अमेरिका और यूरोप के साथ आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाया और रक्षा उद्योग के विकास में अहम भूमिका निभाई.
वे एक प्रशिक्षित अर्थशास्त्री हैं और अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के साथ हुए मिनरल समझौते की प्रमुख वार्ताकार भी थीं. उस समझौते में अमेरिका यूक्रेन पर आर्थिक नियंत्रण चाहता था, लेकिन यूलिया की सूझबूझ से यूक्रेन को अपने पक्ष में शर्तें मिलीं. पूर्व आर्थिक मंत्री तिमोफेई मिलोवानोव के अनुसार, “अगर यूलिया नहीं होतीं, तो यह समझौता टूट सकता था.”
पढ़ें: Nimisha Priya Execution: कौन हैं ग्रैंड मुफ्ती जिसने रुकवाई निमिषा प्रिया की फांसी?
Ukraine New Prime Minister: पीएम बनने पर क्या होंगी प्राथमिकताएं
इंस्टाग्राम पर यूलिया ने लिखा मैं राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करती हूं और इस कठिन समय में देश की सेवा करने का मौका पाकर गर्वित हूं.उन्होंने बताया कि नई सरकार की प्राथमिकताएं होंगी. देश की आर्थिक क्षमता को मजबूत करना, स्वदेशी हथियारों का उत्पादन बढ़ाना, अनावश्यक खर्च में कटौती, रक्षा क्षेत्र में संसाधनों का पूरा इस्तेमाल और समाज के लिए बेहतर समर्थन प्रणाली.
निजी क्षेत्र से लेकर शीर्ष पद तक का सफर
यूलिया का जन्म 25 दिसंबर 1985 को चेर्निहिव में हुआ. 2008 में उन्होंने कीव के ट्रेड एंड इकोनॉमिक्स विश्वविद्यालय से स्नातक किया और एक रियल एस्टेट कंपनी में अर्थशास्त्री बनीं.2011 में उन्हें चीन के वूक्सी शहर में व्यापार प्रतिनिधि नियुक्त किया गया.
2015 में उन्होंने सरकारी सेवा में प्रवेश किया. 2017 में वे चेर्निहिव क्षेत्र की उप-गवर्नर बनीं और विदेशी निवेश लाकर क्षेत्र को आर्थिक रूप से अग्रणी बनाया. 2019 में वे राष्ट्रीय राजनीति में आईं और 2021 में युद्ध शुरू होने से कुछ महीने पहले पहली उप प्रधानमंत्री और अर्थव्यवस्था मंत्री बनीं. अब उनका प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.
पढ़ें: 66 लोगों की गला काट कर बेरहमी से हत्या, किस देश में मचा कोहराम?
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब