अफगानिस्तान बना सबसे दुखी देश
दशकों से चल रही जंग, तालिबान शासन और सामाजिक अस्थिरता ने अफगानिस्तान को लगातार सबसे निचले पायदान पर बनाए रखा है. रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में जीवन की गुणवत्ता, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सुरक्षा का स्तर बेहद खराब है.
सिएरा लियोन गृहयुद्ध और महामारी की मार
सिएरा लियोन पश्चिम अफ्रीका में स्थित है, को इस रिपोर्ट में 146वीं रैंक दी गई है. लंबे समय तक चले गृहयुद्ध उसके बाद आई ईबोला महामारी और अब आर्थिक बदहाली ने इस देश को गंभीर संकट में डाल दिया है.
लेबनान भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट
लेबनान को इस साल 145वीं रैंक मिली है. यहां भ्रष्टाचार, महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता के चलते आम नागरिकों का जीवन कठिन होता जा रहा है. देश की अर्थव्यवस्था लगभग चरमरा चुकी है.
जिम्बाब्वे – महंगाई और बेरोजगारी का दबाव
जिम्बाब्वे इस लिस्ट में 143वें स्थान पर है. यहां की अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी और कमजोर प्रशासनिक व्यवस्था ने देश को वैश्विक स्तर पर सबसे दुखी देशों में शामिल कर दिया है.
भारत और पाकिस्तान की स्थिति
रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग भी चौंकाने वाली रही. हालांकि उनकी सटीक रैंक रिपोर्ट में अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, सामाजिक असमानता, बेरोजगारी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं इन देशों में खुशी के स्तर को प्रभावित कर रही हैं.
यह भी पढ़ें.. Covid-19 Returns: कोरोना का एक बार फिर दिखा आतंक, महाराष्ट्र में 26 नए मामले दर्ज